OnePlus आयरलैंड ने अपनी वेबसाइट पर OnePlus 13 और OnePlus 13R के प्रोडक्ट पेज पर इनके तीन ऑप्शनल केस को भी लिस्ट कर दिया है। ये मैग्नेटिक केस होंगे, जो वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेंगे। सबसे पहला केस सैंडस्टोन मैग्नेटिक केस होगा, जो सैंडपेपर-टेक्सचर्ड फिनिश के साथ आएगा। इसके अलावा, एक लकड़ी के जैसे टेक्सचर वाला वुड ग्रेन मैग्नेटिक हाफ-पैक और एक अरामिड फाइबर मैग्नेटिक केस होगा।
OnePlus 13 को भारत में चीन के समान स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च किया जाना है, लेकिन OnePlus 13R कथित तौर पर भारत में OnePlus Ace 5 की तुलना में कुछ बदले हुए हार्डवेयर के साथ कदम रखेगा। OnePlus 13R की Amazon माइक्रोसाइट बताती है कि फोन Ace 5 में मौजूद 6400mAh बैटरी के बजाय 6000mAh बैटरी के साथ आने वाला है। इतनी ही कैपेसिटी OnePlus 13 में भी मिलती है।
OnePlus 13R के बारे में चर्चा है कि फोन मार्केट में सिंगल रैम-स्टोरे वेरिएंट में आने वाला है। इसमें 12GB रैम, 256GB स्टोरेज का एक ही वेरिएंट कंपनी पेश कर सकती है। फोन के सभी स्पेसिफिकेशंस अभी सामने नहीं आए हैं। रिपोर्ट्स पर भरोसा करें तो इसमें 6.78 इंच एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसकी पीक ब्राइटनैस 4,500 निट्स और रेजॉलूशन 1264×2780 पिक्सल्स होगा। यह फोन 120 हर्त्ज रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा, OnePlus 13R में 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर मिलने की उम्मीद है। स्मार्टफोन 80W फास्ट चार्जिंग से लैस हो सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#OnePlus #13R #क #भरत #म #लनच #स #कछ #दन #पहल #दखई #दए #मगनटक #कस #ऑपशन
2025-01-03 14:51:48
[source_url_encoded