OnePlus 13 सीरीज में एक नया मेंबर भी देखने को मिल सकता है जो कि OnePlus 13 Mini के नाम से लॉन्च हो सकता है। टिप्स्टर स्मार्टपिकाचू ने इस फोन के बारे में ताजा अपडेट (via) दिया है। टिप्स्टर द्वारा दी गई जानकारी उस लीक से भी मेल खाती है जिसका खुलासा इससे पहले टिप्स्टर Digital Chat Station ने किया था। लीक के मुताबिक, फोन में 6.3 इंच का OLED डिस्प्ले मिल सकता है। इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप आ सकता है।
फोन के कैमरा सेटअप में पेरिस्कोप लेंस को भी शामिल किया जा सकता है। इसका मिडल फ्रेम मेटल में आ सकता है जबकि बॉडी ग्लास की बनी हो सकती है। वहीं, टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने खुलासा किया था कि फोन में 1.5K रिजॉल्यूशन वाला LTPO डिस्प्ले आ सकता है। इसमें चारों साइड में नेरो बेजल्स होंगे।
फोन में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX906 मेन कैमरा आ सकता है। साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड एंगल लेंस आ सकता है। तीसरा सेंसर 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा हो सकता है जिसमें 3X ऑप्टिकल जूम फीचर आ सकता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है।
OnePlus 13 Mini में Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिल सकता है। फोन में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी आ सकता है। OnePlus 13 Mini को कंपनी चीन में साल की दूसरी तिमाही में लॉन्च कर सकती है। वहीं, ग्लोबल रिलीज के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#OnePlus #Mini #फन #50MP #टरपल #कमर #OLED #डसपल #क #सथ #हग #लनच #डटलस #लक
2025-01-19 13:33:16
[source_url_encoded