0

OnePlus 13 Mini (13T), Ace 5s से लेकर OnePlus 14 तक, सभी अपकमिंग OnePlus मॉडल्स की लॉन्च टाइमलाइन हुई लीक

OnePlus 13 और Ace 5 (OnePlus 13) सीरीज के लॉन्च के बाद अब चाइनीज कंपनी कथित तौर पर इस साल कुछ अन्य मॉडल्स को लॉन्च करने के लिए तैयार है। हालिया लीक्स में OnePlus की ओर से एक कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन, संभवत: OnePlus 13 Mini और कुछ बिल्कु नए मॉडल्स, जैसे कि OnePlus Ace 5v और OnePlus Ace 5s के डेवलपमेंट और इनके कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स बाहर आई थीं। अब, एक पॉपुलर टिप्सटर ने इन सभी मॉडल्स के साथ-साथ अपकमिंग OnePlus 14 और Ace 6 सीरीज की लॉन्च टाइमलाइन शेयर की हैं। यह संकेत देता है कि इस साल सबसे पहले, अप्रैल में, OnePlus 13 Mini (OnePlus 13T) को लॉन्च किया जा सकता है। इसके बाद, मई में Ace 5-सीरीज के कुछ मॉडल्स पेश किए जाएंगे। साल के खत्म होने तक OnePlus 14 और Ace 6-सीरीज के लॉन्च की संभावना जताई गई है।

चीन के टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन (चीनी भाषा से अनुवादित नाम) ने वीबो पर एक पोस्ट (via Gizmochina) में कई OnePlus डिवाइस के लॉन्च टाइमलाइन को शेयर किया है। हालांकि, पोस्ट को अब हटा दिया गया है। टिप्सटर ने दावा किया है कि OnePlus 13 Mini (OnePlus 13T) को छोटे फ्लैट डिस्प्ले के साथ इस साल अप्रैल में लॉन्च किया जाएगा। इसमें फ्लैगशिप OnePlus 13 से मिलते-जुलते स्पेसिफिकेशन्स हो सकते हैं, जिनमें से एक इसका Snapdragon 8 Elite चिप होगा।

आगे बताया गया है कि इसके बाद, मई में OnePlus Ace 5-सीरीज के कुछ अन्य मॉडल, जैसे कि Ace 5V और Ace 5s को लॉन्च किया जा सकता है। यह इस सीरीज में बिल्कुल नई एंट्री के रूप में आएंगे। इन दोनों मॉडल्स में बड़े डिस्प्ले और फ्लैट स्क्रीन मिल सकती है। इसके बाद, OnePlus 14 को अक्टूबर में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। यह OnePlus 13 का सक्सेसर होगा, जिसे हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था। जैसा कि इस लाइनअप के साथ पहले भी हुआ है, OnePlus 14 के पहले चीन में और कुछ महीनों बाद ग्लोबल मार्केट में कदम रखने की उम्मीद है। 

टिप्सटर ने आगे OnePlus Ace 6 सीरीज की लॉन्च टाइमलाइन से भी पर्दा उठाया है। दावा किया गया है कि इस सीसीज में दो मॉडल्स होंगे, OnePlus Ace 6 और Ace 6 Pro, जिन्हें इस साल के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है। इनमें भी बड़े और फ्लैट डिस्प्ले पैनल मिलने की संभावना है। बता दें कि OnePlus की ओर से अभी तक इनमें से किसी भी मॉडल के मॉनिकर की पुष्टि नहीं की गई है।

हाल ही में समान टिप्सटर ने OnePlus 13 Mini के कुछ स्पेसिफिकेशन्स को लीक किया था। बताया गया था कि इसका मेन कैमरा 50MP का होगा जिसके साथ में 50MP का ही दूसरा कैमरा होगा। सेकंडरी कैमरा में कंपनी 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दे सकती है जिसमें 2X ऑप्टिकल जूम फीचर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसके पहले टिप्स्टर ने कहा था कि फोन में ट्रिपल कैमरा आएगा। लेकिन कंपनी कैमरा मॉड्यूल डिजाइन में बदलाव ला सकती है, इसलिए यह डुअल कैमरा से ही लैस होकर आ सकता है। 

OnePlus 13 Mini में Snapdragon 8 Elite चिपसेट आने की संभावना है। फोन में 6.31 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले पैनल होगा। जिसमें 1.5K रिजॉल्यूशन देखने को मिल सकता है। डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। फोन स्लीक डिजाइन के साथ आ सकता है। इसमें मिडल में मेटल का फ्रेम दिया जा सकता है जबकि बैक पैनल ग्लास का बना हो सकता है। फोन में ऑप्टिकल टाइप इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है। इसके लॉन्च के बारे में कंपनी ने अधिकारिक रूप से अभी तक कोई घोषणा नहीं की है। सटीक लॉन्च डेट जानने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। 

Source link
#OnePlus #Mini #13T #Ace #स #लकर #OnePlus #तक #सभ #अपकमग #OnePlus #मडलस #क #लनच #टइमलइन #हई #लक
2025-02-10 12:29:54
[source_url_encoded