0

OnePlus 13 vs Oppo Find X8: जानें खरीदने के लिए कौन सा है बेस्ट

अगर आप 70 हजार रुपये के बजट में 5G फोन खरीदने में कंफ्यूज हो रही हैं तो OnePlus 13 और Oppo Find X8 बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। ​​​​​​​OnePlus 13 की बाजार में टक्कर Oppo Find X8​​​​​​​ से हो रही है। OnePlus 13 में 6.82 इंच की क्वाड एचडीप्लस LTPO 4.1 ProXDR डिस्प्ले दी गई है और Find X8 में 6.59 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है। यहां हम आपको OnePlus 13 और Oppo Find X8 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बीच तुलना करके विस्तार से बता रहे हैं।

OnePlus 13​​​​​​​ vs Oppo Find X8​​​​​​​

कीमत
OnePlus 13 के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपये है। वहीं 24GB RAM और 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 86,999 रुपये है। यह फोन आर्टिक डान, ब्लैक एक्लिप्स और मिडनाइट ओसियन शेड्स में उपलब्ध है। Oppo Find X8 के 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपये है, वहीं 16GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन स्पेस ब्लैक और स्टार ग्रे कलर्स में आता है। वहीं OPPO Find X8 Pro के 16GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये है। यह फोन स्पेस ब्लैक और पर्ल व्हाइट कलर में आता है।

डिस्प्ले और रेजोल्यूशन
OnePlus 13 में 6.82 इंच की क्वाड एचडीप्लस LTPO 4.1 ProXDR डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1440×3168 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस है। वहीं OPPO Find X8 में 6.59 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2760 × 1256 पिक्सल, 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस है। 

प्रोसेसर
OnePlus 13 में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिया गया है। वहीं Oppo Find X8 में ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 3एनएम प्रोसेसर दिया गया है।

ऑपरेटिंग सिस्टम
OnePlus 13 एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। वहीं Oppo Find X8 एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर काम करता है।

रैम और स्टोरेज
OnePlus 13 में 24GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। वहीं Oppo Find X8 में 12GB या 16GB LPDDR5X रैम के साथ 256GB / 512GB UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है।

बैटरी बैकअप
OnePlus 13 में 6000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 100W वायर्ड SuperVOOC फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है। वहीं Oppo Find X8 में 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ 5630mAh की बैटरी दी गई है।

कैमरा सेटअप
OnePlus 13 के रियर में 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-808 प्राइमरी कैमरा, OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का S5KJN5 अल्ट्रावाइड कैमरा और 3X ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी LYT-600 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। जबकि Oppo Find X8 के रियर में f/1.6 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल Sony LYT-700 सेंसर, f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड Samsung S5KJN5 सेंसर, 2.6 अपर्चर, OIS, 120X तक डिजिटल जूम के साथ 3X पेरिस्कोप टेलीफोटो 50 मेगापिक्सल Sony LYT-600 सेंसर दिया गया है। वहीं फ्रंट में f/2.4 अपर्चर के साथ Sony IMX615 सेंसर दिया गया है। 

डाइमेंशन
डाइमेंशन की बात करें तो OnePlus 13 की लंबाई 162.9 मिमी, चौड़ाई 76.5 मिमी, मोटाई 8.9 मिमी और वजन 213 ग्राम है। वहीं Oppo Find X8 की लंबाई 157.35 मिमी, चौड़ाई 74.33 मिमी, मोटाई 7.85 मिमी और वजन 193 ग्राम है।

 

Source link
#OnePlus #Oppo #Find #जन #खरदन #क #लए #कन #स #ह #बसट
2025-02-03 11:47:46
[source_url_encoded