X पर एक यूजर (@MysteryLupin) ने कथित OnePlus 13R के डिजाइन रेंडर शेयर किए हैं। इसमें फोन का पूरा डिजाइन देखने को मिलता है। साइड फ्रेम में वॉल्यूम रॉकर्स और पावर बटन के साथ अलर्ट स्लाइडर दिखाई देता है, जबकि टॉप में माइक्रोफोन और सिंगल सेकंडरी स्पीकर के साथ IR ब्लास्टर फिट किया गया है। वहीं, बॉटम में Type-C पोर्ट, स्पीकर ग्रिल, माइक्रोफोन और सिम ट्रे दिखाई देते हैं।
रेंडर दो कलर ऑप्शन में फोन को दिखाते हैं, जो Astral Trial और Nebula Noir के नाम से आएंगे। OnePlus पहले ही माइक्रोसाइट्स के जरिए इन कलर ऑप्शन को कंफर्म कर चुकी है। फोन के रियर में बड़ा सर्कुलर कैमरा है, जो हम पहले ही ऑफिशियल तस्वीरों में देख चुके हैं। मॉड्यूल में तीन कैमरा सेंसर और एक LED फ्लैश रिंग हैं। डिस्प्ले फ्लैट है और टॉप-सेंटर में सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट है। बेजल्स छोटे एक चारों ओर एक समान दिखाई देते हैं।
OnePlus 13R फोन की Amazon माइक्रोसाइट बताती है कि फोन Ace 5 में मौजूद 6400mAh बैटरी के बजाय 6000mAh बैटरी के साथ आने वाला है। इतनी ही कैपेसिटी OnePlus 13 में भी मिलती है, जिसे OnePlus 13R के साथ भारत में पेश किया जाना है।
OnePlus 13R के बारे में चर्चा है कि फोन मार्केट में सिंगल रैम-स्टोरे वेरिएंट में आने वाला है। इसमें 12GB रैम, 256GB स्टोरेज का एक ही वेरिएंट कंपनी पेश कर सकती है। फोन के सभी स्पेसिफिकेशंस अभी सामने नहीं आए हैं। रिपोर्ट्स पर भरोसा करें तो इसमें 6.78 इंच एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसकी पीक ब्राइटनैस 4,500 निट्स और रेजॉलूशन 1264×2780 पिक्सल्स होगा। यह फोन 120 हर्त्ज रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा, OnePlus 13R में 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर मिलने की उम्मीद है। स्मार्टफोन 80W फास्ट चार्जिंग से लैस हो सकता है।
Source link
#OnePlus #13R #पर #डजइन #हआ #लक #दखई #दय #अलरट #सलइडर #और #बलसटर #भरत #म #जनवर #क #हग #लनच
2024-12-31 15:36:56
[source_url_encoded