OnePlus 13R के बारे में लेटेस्ट अपडेट महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आया है। फोन को बेंचमार्क प्लेटफॉर्म गीकबेंच पर स्पॉट (via) किया गया है। बेंचमार्क लिस्टिंग में फोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस भी सामने आ गए हैं। यहां पर फोन का मॉडल नम्बर CPH2645 मेंशन किया गया है। फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 SoC मेंशन किया गया है। यह 2023 का सबसे पावरफुल चिपसेट रह चुका है।
OnePlus 13R फोन में 12GB रैम के साथ शुरुआती वेरिएंट आ सकता है। इसके ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो लिस्टिंग में फोन के अंदर एंड्रॉयड 15 बताया गया है। फोन में OxygenOS 15 की स्किन देखने को मिल सकती है। वहीं, FCC लिस्टिंग से पता चलता है कि इसमें 5860mAh बैटरी होगी। मोटे तौर पर फोन 6000mAh बैटरी से लैस हो सकता है। इसमें 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
कनेक्टिविटी ऑप्शंस का खुलासा भी रिपोर्ट में किया गया है। इस स्मार्टफोन में Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, और NFC सपोर्ट बताया गया है। कंपनी की ओर से हालांकि इन स्पेसिफिकेशंस के बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन लीक्स और सर्टीफिकेशंस इनसे मेल खाते हैं। फोन का लॉन्च नजदीक कहा जा सकता है। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि फोन OnePlus Ace 5 का रिब्रांडेड वर्जन होगा।
OnePlus Ace 5 को कंपनी जल्द लॉन्च कर सकती है। इसमें Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट, 16GB LPDDR5X रैम, 512GB UFS 4.0 स्टोरेज देखने को मिल सकती है। फोन में 1.5K रिजॉल्यूशन वाला OLED फ्लैट डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा हो सकता है। फ्रंट में यह 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ आ सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#OnePlus #13R #लनच #हग #12GB #रम #5860mAh #बटर #80W #चरजग #क #सथ #यह #हआ #खलस
2024-11-30 12:26:58
[source_url_encoded