OnePlus Ace 5 vs Ace 5 Pro: Software, Display
OnePlus Ace 5 सीरीज के दोनों मॉडल Android 15-बेस्ड ColorOS 15 पर चलते हैं। इनमें 1.5K (2780×1264 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 1Hz से 120Hz के बीच बदलने वाले रिफ्रेश रेट से लैस 6.78-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है। दोनों मॉडल्स में 2160Hz PWM डिमिंग और 4500 nits तक का प्रभावशाली पीक ब्राइटनेस लेवल सपोर्ट करते हैं। डिस्प्ले वनप्लस क्रिस्टल शील्ड ग्लास द्वारा प्रोटेक्टिड है।
OnePlus Ace 5 vs Ace 5 Pro: Performance
Ace 5 Adreno 750 GPU के साथ Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट पर काम करता है, जबकि Ace 5 Pro में Snapdragon 8 Elite चिपसेट है, जो Adreno 830 GPU के साथ जुड़ा है। दोनों फोन 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB UFS 4.0 तक के स्टोरेज ऑप्शन के साथ उपलब्ध हैं।
OnePlus Ace 5 vs Ace 5 Pro: Camera
दोनों Ace 5 मॉडल्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.8 अपर्चर और OIS के साथ 50MP मेन सेंसर (Sony IMX906), 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा (Sony IMX355) और क्लोज-अप शॉट्स के लिए 2MP मैक्रो कैमरा (OmniVision OV02B) शामिल है। सेटअप 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, डिवाइस f/2.4 अपर्चर के साथ 16MP फ्रंट कैमरा (Sony IMX480) से लैस है, जो 30fps पर 1080p वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है।
OnePlus Ace 5 vs Ace 5 Pro: Battery
Ace 5 में 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 6415mAh की बैटरी है, जबकि Ace 5 Pro में 100W फास्ट चार्जिंग के साथ 6100mAh की बैटरी मिलती है।
OnePlus Ace 5 vs Ace 5 Pro: Connectivity
कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G SA/NSA, डुअल 4G VOLTE, Wi-Fi 7, ब्लूटूथ 5.4, NFC और USB Type-C शामिल हैं। दोनों डिवाइस सटीक लोकेशन ट्रैकिंग के लिए Beidou, Galileo, GLONASS और QZSS सिस्टम से लैस आते हैं। इनमें इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर, इन्फ्रारेड सेंसर और IP65 वाटर और स्प्लैश रजिस्टेंस शामिल हैं।
OnePlus Ace 5 vs Ace 5 Pro: Build
Ace 5 के आयाम 161.72 x 75.77 x 8.02 mm और वजन 206 ग्राम (ग्लास) व 223 ग्राम (सिरामिक) है। वहीं, Ace 5 Pro के आयाम 161.72 x 75.77 x 8.14 mm और वजन 203 ग्राम (ग्लास और सिरामिक दोनों के लिए) है।
OnePlus Ace 5 vs Ace 5 Pro: Price
OnePlus Ace 5 के बेस 12GB + 256GB की कीमत 2,299 युआन (करीब 26,800 रुपये) है। इसके 16GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 2,499 युआन (करीब 29,100 रुपये), 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 2,799 युआन (करीब 32,700 रुपये), 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 2,999 युआन (करीब 35,000 रुपये) और टॉप-ऑप-द-लाइन 16GB + 1TB (केवल सिरामिक) की कीमत 3,499 (करीब 40,800 रुपये) है।
वहीं, OnePlus Ace 5 Pro के 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 3,399 युआन (करीब 39,700 रुपये), 16GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 3,699 युआन (करीब 43,200 रुपये), 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 3,999 युआन (करीब 46,670 रुपये), 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 4,199 युआन (करीब 49,000 रुपये), 16GB + 512GB (सिरामिक) की कीमत 4,299 युआन (करीब 50,200 रुपये) और टॉप-एंड वेरिएंट 16GB + 1TB (सिरामिक) की कीमत 4,699 युआन (करीब 54,900 रुपये) है।
Source link
#OnePlus #Ace #Ace #Pro #दन #परमयम #मडरज #समरटफन #क #बच #कतन #अतर #यह #जन
2024-12-26 13:31:09
[source_url_encoded