कंपनी की इंडोनेशिया की यूनिट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में Find X8 सीरीज के अगले महीने लॉन्च की पुष्टि की है। Oppo ने इंडोनेशिया में इन स्मार्टफोन्स के लिए प्री-रिजर्वेशन शुरू कर दिए हैं। Find X8 के 12 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट का प्राइस CNY 4,199 (लगभग 49,600 रुपये) का है। इस सीरीज के Find X8 Pro के 12 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस CNY 5,299 (लगभग 62,600 रुपये) का है।
Find X8 Pro में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सपोर्ट के साथ डुअल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा हैं। इस सीरीज के दोनों स्मार्टफोन्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स हैं। Find X8 में 6.59 इंच और Find X8 Pro में 6.78 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी ने इस वर्ष की शुरुआत में Find X7 सीरीज को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन्स में 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5,000 mAh की बैटरी 100 W चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ दी गई है। हाल ही में कंपनी ने Reno 12 सीरीज को लॉन्च किया था। इन स्मार्टफोन्स में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 7300 दिया गया है।
ये स्मार्टफोन्स Android 14 पर चलते हैं। इनमें 6.7 इंच Full HD+ कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। Reno 12 में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास और Reno 12 Pro में विक्टस 2 प्रोटेक्शन है। Reno 12 में कंपनी ने 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-600 कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और दो मेगापिक्सल का कैमरा है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Reno 12 Pro में 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-600 कैमरा है। इसमें 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का कैमरा है। स्मार्टफोन्स के मिड रेंज सेगमेंट में कंपनी की बिक्री बढ़ रही है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Smartphones, Demand, Sensor, Processor, Market, Design, Specifications, Launch, Variants, Storage, Video, Indonesia, Camera, Prices
संबंधित ख़बरें
Source link
#Oppo #क #Find #सरज #अगल #महन #हग #इटरनशनल #मरकट #म #लनच
2024-10-27 04:47:23
[source_url_encoded