Oppo A5 (2025) फोन जल्द ही मार्केट में दस्तक दे सकता है। चीन के TENAA सर्टीफिकेशन में इसे देखा गया है। फोन का मॉडल नम्बर PKQ110 बताया (via) गया है। लिस्टिंग में इस फोन के बारे में काफी कुछ पता चलता है। मसलन, फोन के डाइमेंशन 161.57 x 74.47 x 7.65mm होंगे और वजन 185 ग्राम होगा। फोन में 6.7 इंच का AMOLED पैनल देखने को मिल सकता है। यह FHD+ रिजॉल्यूशन से लैस होगा।
फोन में 2.2GHz चिप दी जा सकती है। कयास है कि यह Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट हो सकता है। फोन 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज, और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट्स में आ सकता है। फोन में एक्सटर्नल स्टोरेज का विकल्प नहीं मिलेगा।
कैमरा की बात करें तो इसके रियर में स्क्वायर-सर्कल शेप वाला कैमरा मॉड्यूल होगा जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर होगा। साथ में 2 मेगापिक्सल का दूसरा लेंस भी होगा। सेल्फी के लिए यह 8 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आ सकता है। फोन Android 15 बेस्ड ColorOS 15 के साथ आ सकता है। बैटरी की बात करें तो इसकी रेटेड वैल्यू 6330mAh की बताई गई है। फोन में 6500mAh की बैटरी कंपनी दे सकती है। फोन 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। कंपनी की ओर से फोन की कोई अधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#Oppo #फन #लनच #हग #12GB #रम #6500mAh #बटर #क #सथ #TENAA #लसटग #म #धस #फचरस #लक
2025-01-15 14:19:25
[source_url_encoded