वीबो पर Zhou Yibao का लेटेस्ट पोस्ट कहता है कि Oppo Find N5 को चीन में अगले दो हफ्तों में लॉन्च किया जाएगा, जिसका मतलब है कि फोन 19 या 20 फरवरी के आसपास लॉन्च हो सकता है। हालांकि, इसकी सटीक लॉन्च डेट के आने वाले दिनों में सामने आने की उम्मीद है। Oppo ने एक अन्य पोस्ट में एक वीडियो शेयर किया, जो Find N5 के पतले डिजाइन को टीज करता है। इसमें दिखाया गया है कि Find N5 अपने पिछले जनरेशन के मॉडल, Find N3 की तुलना में और अधिक पतला होगा।
बता दें, Oppo N3 की मोटाई अनफोल्ड होने पर 5.8mm होती है। कंपनी पहले पुष्टि कर चुकी है कि लॉन्च के समय यह दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फोन होगा, जो उपाधी वर्तमान में Honor Magic V3 के पास है, जो अनफोल्ड होने पर 4.4mm और फोल्ड होने पर 9.4mm होता है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि अपकमिंग Oppo फोल्डेबल फोन 4.4mm से पतला होगा।
इससे पहले लीक हुई तस्वीरों ने दिखाया है कि पिछली जनरेशन की तुलना में अपकमिंग फोल्डेबल फोन के कैमरा बंप को भी कम किया गया है, जो इसके और अधिक पतला होने का आभास कराएगा।
झोउ ने हाल ही में पुष्टि की थी कि Oppo Find N5 एक व्हाइट कलर वर्जन में आएगा। झोउ ने यह भी साफ किया कि Find N5 फोन Oppo Watch X2 के साथ लॉन्च होगा। इसके Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस होने की खबर है। Oppo Find N5 में 5,700mAh की बड़ी बैटरी मिलने की अफवाह है, जो कि Find N3 में दी गई 4,805mAh बैटरी की तुलना में एक बड़ा अपग्रेड होगा, जबकि इसे दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फोन भी बताया जा रहा है। वहीं, इसका वजन 239 ग्राम बताया गया है। फोन 80W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। Find N5 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की बात कही गई है, जिसमें जूम शूट के लिए पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी शामिल हो सकता है।
Source link
#Oppo #Find #अगल #हफत #म #हग #लनच #दनय #क #सबस #पतल #फलडबल #फन #क #टजर #वडय #आउट
2025-02-05 14:40:41
[source_url_encoded