Oppo Find N5 फरवरी में चीन की मार्केट में दस्तक देने वाला है। फोन को लेकर लीक्स का सिलसिला जारी है। अब इस फोल्डेबल फोन को चीन के 3C सर्टीफिकेशन में देखा (via) गया है। इसके दो वेरिएंट्स यहां पर नजर आए हैं जिनके मॉडल नम्बर PKH110 और PKH120 बताए गए हैं। PKH110 मॉडल नम्बर को फोन का स्टैंडर्ड वर्जन बताया जा रहा है जबकि PKH120 इसका हाइ-एंड वेरिएंट होगा। PKH110 को गीकबेंच लिस्टिंग में भी देखा जा चुका है जहां से इसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट होने का पता चलता है।
PKH120 वेरिएंट की बात करें तो इसमें सैटेलाइट कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी दिया गया है। दोनों ही वेरिएंट्स में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट आने की संभावना है। जबकि Find N3 में 67W फास्ट चार्जिंग फीचर था। इसके अलावा Find N5 में 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी होगा। इस फोन में 5,700mAh की बड़ी बैटरी होगी जो कि पुराने मॉडल में सिर्फ 4,805mAh की थी।
Find N5 में IPX6/X8/X9 रेटिंग्स वाली वाटर रसिस्टेंट चेसिस देखने को मिल सकती हैं। फोन टाइटेनियम बिल्ड में आ सकता है। कहा जा रहा है कि यह दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फोन होगा जो अनफोल्ड होने पर मात्र 4.2mm का होगा। अन्य लीक्स की मानें तो इस फोन से भी Reno 13 स्मार्टफोन्स की तरह अंडरवॉटर फोटोग्राफी की जा सकेगी। अपकमिंग Oppo स्मार्टफोन वजन में 230 ग्राम का होगा। यह Find N3 से 9 ग्राम हल्का होगा।
Source link
#Oppo #Find #क #मल #सरटफकशन #80W #फसट #चरजग #50W #वयरलस #चरजग #जस #हग #फचरस
2025-01-24 04:32:19
[source_url_encoded