Oppo Find N5 के स्पेसिफिकेशंस लीक हो गए हैं। फोन के मेन स्पेसिफिकेशंस के बारे में चीन के एक पॉपुलर टिप्स्टर Pand is very bald (चाइनीज से अनुवादित) की ओर से खुलासा (via) किया गया है। फोन 6.4 इंच के बाहरी डिस्प्ले से लैस होगा। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा। अनफोल्ड करने पर फोन में 8 इंच का 2K भीतरी डिस्प्ले मिलेगा। भीतरी डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा।
Find N5 में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite चिपसेट देखने को मिल सकता है। फोन 5700mAh बैटरी के साथ आ सकता है। डिवाइस 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस हो सकता है। फोन में 16GB रैम, और 1TB तक स्टोरेज देखने को मिल सकती है। कैमरा की बात करें तो इसमें रियर में ट्रिपल कैमरा सिस्टम देखने को मिल सकता है।
Oppo Find N5 में रियर में 50MP का मेन कैमरा देखने को मिल सकता है। साथ में 50MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 50MP का टेलीफोटो कैमरा देखने को मिल सकता है। सेल्फी कैमरा के बारे में टिप्स्टर ने कंफिग्रेशन का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन इसमें सेल्फी कैमरा भीतरी डिस्प्ले पर राइट साइड में देखने को मिल सकता है।
हाल ही में एक अन्य रिपोर्ट में हमने आपको इस फोन की लॉन्च टाइमलाइन के बारे में बताया था। कंपनी के Find मैनेजर Zhou Yibao की ओर से इसका संकेत दिया गया था कि Find X8 Ultra से पहले कंपनी Find N5 फोल्डेबल को पेश कर सकती है। Find X8 Ultra इसके बाद लॉन्च होगा। कहा जा रहा है कि कयास है कि Find N5 फोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट वाला दुनिया का पहला फोल्डेबल फोन हो सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#Oppo #Find #फलडबल #फन #म #हग #इच #बड #डसपल #5700mAh #बटर
2024-12-30 04:04:23
[source_url_encoded