0

Oppo Find N5 होगा दुनिया का सबसे पतला फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन, ऐसा होगा कैमरा मॉड्यूल

Oppo का अपकमिंग स्‍मार्टफोन ‘Oppo Find N5′ कुछ वक्‍त से खबरों में है। हाल ही में कंपनी ने कन्‍फर्म किया है कि वह इस डिवाइस को फरवरी में चीन में पेश करेगी। ओपो का दावा है कि Oppo Find N5 दुनिया का सबसे पतला फोल्‍डेबल फोन होगा। माना जा रहा है कि फोन को थिन बनाने के लिए कंपनी ने कैमरा मॉड्यूल का साइज घटाया है। अब एक लीक में इस फोन के कैमरा मॉड्यूल डिजाइन को लेकर ज्‍यादा जानकारी मिली है। कहा जा रहा है कि Oppo Find N5 के कैमरा मॉड्यूल का डिजाइन OnePlus 13 से मिलता-जुलता हो सकता है।  

चीनी सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म वीबो (Weibo) पर ‘एक्‍सपीरियंस मोर’ नाम के टिप्‍सटर ने बताया है कि Oppo Find N5 का बैक कैमरा मॉड्यूल डिजाइन एकदम सिंपल लेआउट वाला है। यह काफी हद तक OnePlus 13 की याद दिलाता है। कैमरा मॉड्यूल में फ्लैश को बॉटम में एकदम राइट कॉर्नर पर लगाया गया है। 

गिजमोचाइना के अनुसार, Find N5 का कैमरा बम्प काफी अच्‍छे से कंट्रोल किया गया लगता है। रिपोर्ट के अनुसार, अगर यह सबसे पतला फोल्‍डेबल फोन हुआ तो फोल्ड होने पर इसकी मोटाई लगभग 8mm और अनफोल्ड होने पर 4mm हो सकती है।

कहा यह भी जाता है कि ओपो Find N5 को अमेरिका, यूरोप और भारतीय मार्केट्स में OnePlus Open 2 के नाम से रीब्रैंड किया जा सकता है। याद रहे कि वनप्‍लस, ओपो आदि कंपनियां चीन की बीबीके के तहत आती हैं। 

Oppo Find N5  और वनप्‍लस Open 2 को इनके पिछले मॉडलों की तुलना में कई सारे बदलावों के साथ पेश किया जा सकता है। इन फोन्‍स में टाइटेनियम की बिल्‍ट क्‍वॉलिटी मिलने की उम्‍मीद है। ये फोन आईपीएक्‍स8 रेटिंग के साथ आएंगे यानी पानी से खराब होने से बच सकते हैं। इनमें 6000mAh बैटरी कैपिसिटी और वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। Oppo Find N5 दुनिया का पहला फोल्‍डेबल फोन हो सकता है, जिसमें क्‍वॉलकॉम का अबतक का सबसे तेज च‍िपसेट Snapdragon 8 Elite दिया जा सकता है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#Oppo #Find #हग #दनय #क #सबस #पतल #फलडबल #समरटफन #ऐस #हग #कमर #मडयल
2025-01-14 10:04:24
[source_url_encoded