चीन के पॉपुलर लीकर डिजिटल चैट स्टेशन (चीनी भाषा से अनुवादित नाम) ने वीबो पर एक पोस्ट में कुछ स्पेसिफिकेशन्स को शेयर किया है। बिना स्मार्टफोन मॉडल का नाम लिए टिप्सटर लिखता है अपकमिंग स्मार्टफोन में करीब 1.5K रिजॉल्यूशन वाला 6.31-इंच LTPO डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50-मेगापिक्सल IMX9 मेन कैमरा होगा, जो बड़े सेंसर से लैस होगा।
लीक आगे बताता है कि फोन में एक 50-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस भी होगा। इसका मिडल फ्रेम मेटल का होगा और यह वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा। फोन में शॉर्ट-फोकस ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा।एक हालिया लीक में कहा गया था कि इस फोन में 5600mAh क्षमता की बैटरी मिल सकती है।
यूं तो लीक में फोन का नाम नहीं लिया गया है, लेकिन हालिया लीक्स और पोस्ट में मौजूद कमेंट्स को देखते हुए प्रतीत होता है कि टिप्सटर यहां OPPO Find X8 Mini की बात कर रहा है। फिलहाल इसके अलावा किसी अन्य ब्रांड के कॉम्पेक्ट फोन के आने की खबर नहीं है।
समान टिप्सटर ने हाल ही में दावा किया था कि OPPO 2025 के मार्च में Find X8 Ultra को लॉन्च करने वाली है, जिसके साथ X8 Mini को भी पेश किया जाएगा। इसके अलावा, यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि OPPO इस लाइनअप में Find X8s मॉडल को भी जोड़ने की तैयारी कर रही है।
Source link
#OPPO #Find #Mini #म #मलग #6.31इच #डसपल #50MP #मन #कमर #और #मटल #फरम #मरच #म #हग #लनच
2025-01-03 13:21:16
[source_url_encoded