0

Oppo Find X8 Pro vs Vivo X200 Pro: कौनसा फ्लैगशिप मारेगा बाजी?

वर्तमान में फ्लैगशिप डिवाइस की मार्केट में दो ऐसे स्मार्टफोन मॉडल हैं, जो सभी का ध्यान खींच रहे हैं। इनमें Oppo Find X8 Pro और Vivo X200 Pro शामिल हैं। दोनों फोन को भारत में जल्द लॉन्च किए जाने की खबर है। हालांकि, चीन में ये दोनों अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। दोनों फोन को एक प्रीमियम एक्सपीरिएंस देने के लिए डिजाइन किया गया है। दोनों में दमदार स्पेसिफिकेशन्स मिलते हैं और कंपनियां इसके कैमरा सिस्टम की जमकर मार्केटिंग कर रही हैं। यही कारण है कि हम यहां आपके लिए इन दोनों स्मार्टफोन मॉडल का एक कंपेरिजन लेकर आए हैं। यहां हम Oppo Find X8 Pro और Vivo X200 Pro की कीमतों, बैटरी, कैमरा, डिजाइन, स्पेसिफिकेशन्स आदि डिपार्टमेंट्स की तुलना करने वाले हैं। तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं।
 

Battery:

Oppo Find X8 Pro में 5,910mAh बैटरी मिलती है, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी है। Vivo X200 Pro में 6,000mAh बैटरी है, जो 90W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 30W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।
 

Performance:

Oppo Find X8 Pro और Vivo X200 Pro दोनों ही फोन MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट पर काम करते हैं, जो Immortalis-G925 GPU के साथ जुड़ा है। इस 3nm प्रोसेसर को कंपनी गेमिंग के लिए मार्केट करती है। दोनों डिवाइस में UFS 4.0 स्टोरेज है। दोनों फोन 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज ऑप्शन के साथ आते हैं।
 

Camera:

Oppo Find X8 Pro में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट से लैस है। सेटअप में चार 50MP के सेंसर हैं। वहीं, Vivo X200 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिनमें एक 50MP का मेन सेंसर, एक 200MP का टेलीफोटो लेंस और एक 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस हैं। दोनों फोन 32MP का सेल्फी कैमरा लेकर आते हैं। वीवो फोन में फ्रंट में अल्ट्रावाइड (20mm) लेंस है।
 

Display:

Oppo Find X8 Pro में 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2K रिजॉल्यूशन सपोर्ट करता है। Vivo X200 Pro में 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले है, जो Oppo के समान 120Hz रिफ्रेश रेट और 2K रिजॉल्यूशन सपोर्ट करता है। दोनों फोन HDR10+ सर्टिफाइड हैं और 4500 nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करते हैं। हालांकि, Oppo Find X8 Pro में Dolby Vision सपोर्ट भी मिलता है।
 

Connectivity, Audio, Security:

दोनों फोन में Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC और Type-C (Oppo फोन में 3.1 और Vivo में 3.2) शामिल हैं। दोनों में स्टीरियो स्पीकर्स हैं, लेकिन Vivo फोन में Hi-Res ऑडियो सपोर्ट है। Oppo और Vivo दोनों फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस आते हैं, लेकिन Vivo में अल्ट्रासोनिक और Oppo में ऑप्टिकल सेंसर शामिल है।
 

Price:

दोनों स्मार्टफोन को अभी भारत में लॉन्च किया जाना बाकी है। Oppo Find X8 Pro को चीन में CNY 5,299 (करीब 62,600 रुपये) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है, जबकि Vivo X200 Pro की चीन में शुरुआती कीमत CNY 5,999 (करीब 70,000 रुपये) है। फिलहाल इनकी भारत में कीमत की जानकारी सामने नहीं आई है।
 

ओप्पो Find X8 Pro बनाम वीवो X200 Pro

 

ओप्पो Find X8 Pro

वीवो X200 Pro

डिस्प्ले
Refresh Rate 120 Hz 120 Hz
स्क्रीन साइज़ (इंच) 6.78 6.78
रिज़ॉल्यूशन 1264×2780 पिक्सल 2800×1260 पिक्सल
प्रोटेक्शन टाइप गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2
पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई) 450
आस्पेक्ट रेशियो 20:9
हार्डवेयर
प्रोसेसर ऑक्टा-कोर 3.6 मेगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर
प्रोसेसर मॉडल मीडियाटेक डिमेंसिटी 9400 मीडियाटेक डिमेंसिटी 9400
रैम 12 जीबी 16 जीबी
इंटरनल स्टोरेज 256 जीबी 1 टीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज नहीं
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइप नहीं
अलग माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट नहीं
कैमरा
रियर कैमरा 50-मेगापिक्सल (f/1.6) + 50-मेगापिक्सल (f/2.0) + 50-मेगापिक्सल (f/2.6) + 50-मेगापिक्सल (f/4.3) 50-मेगापिक्सल (f/1.57) + 50-मेगापिक्सल (f/2.67) + 50-मेगापिक्सल (f/2.0)
No. of Rear Cameras 4 3
फ्रंट कैमरा 32-मेगापिक्सल (f/2.4) 32-मेगापिक्सल (f/2.0)
No. of Front Cameras 1 1
Lens Type (Second Rear Camera) Ultra Wide-Angle Telephoto
Lens Type (Third Rear Camera) Telephoto Ultra Wide-Angle
Lens Type (Fourth Rear Camera) Telephoto
रियर फ्लैश हां
सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉ़यड एंड्रॉ़यड
स्किन ColorOS 15 Origin OS 5
कनेक्टिविटी
Wi-Fi 7 हां हां
वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी/एएक्स
ब्लूटूथ हां हां
एनएफसी हां
यूएसबी ओटीजी हां
यूएसबी टाइप सी हां हां
सिम की संख्या 2 2
दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4जी हां
सिम 1
सिम टाइप नैनो सिम नैनो सिम
4जी/ एलटीई हां हां
सिम 2
सिम टाइप नैनो सिम ईसिम
4जी/ एलटीई हां हां
सेंसर
फेस अनलॉक हां
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर हां
एक्सेलेरोमीटर हां हां
एंबियंट लाइट सेंसर हां हां
जायरोस्कोप हां हां
फिंगरप्रिंट सेंसर हां
कंपास/ मैगनेटोमीटर हां
प्रॉक्सिमिटी सेंसर हां
टेंप्रेचर सेंसर हां

Source link
#Oppo #Find #Pro #Vivo #X200 #Pro #कनस #फलगशप #मरग #बज
2024-11-12 15:33:45
[source_url_encoded