चीन के एक टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन (नाम चीनी भाषा से अनुवादित) ने वीबो पर एक पोस्ट के जरिए बताया है कि Oppo Find X8 Ultra को 2K रिजॉल्यूशन वाला 2.5D फ्लैट डिस्प्ले मिल सकता है। इतना ही नहीं, पोस्ट यह भी बताता है कि कंपनी इस स्मार्टफोन में एक फिजिकल टेलीफोटो मैक्रो कैमरा इस्तेमाल कर सकती है। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि Oppo Find प्रोडक्ट मैनेजर पहले ही इस बात को कंफर्म कर चुके हैं कि अपकमिंग Find X8 Ultra में टेलीफोटो मैक्रो शूटर शामिल होगा।
Oppo Find X8 Ultra के इसी साल मार्च में लॉन्च होने की उम्मीद है। इस स्मार्टफोन में 6,000 mAh की बैटरी 90W फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है। समान टिप्सटर पहले दावा कर चुका है कि Find X8 Ultra के रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX906 1/1.56 इंच टेलीफोटो लेंस और 50-मेगापिक्सल का 1/2 इंच Sony IMX882 सेंसर मिल सकता है।
स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट शामिल हो सकता है। वहीं, लीक्स कहते हैं कि इसमें अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।Find X8 Ultra द्वारा IP68 और IP69 रेटिंग प्राप्त किए जाने की खबर है।
Oppo Find X8 को भारत में बीते दिनों लॉन्च किया गया था। इसके 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपये है। 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये है। यह स्पेस ब्लैक और स्टार ग्रे कलर्स में आता है। वहीं, Oppo Find X8 Pro के 16GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये है। यह फोन स्पेस ब्लैक और पर्ल वाइट कलर में आता है।
Source link
#Oppo #Find #Ultra #म #मलग #रजलयशन #वल #डसपल #टलफट #मकर #कमर #जन #कब #हग #लनच
2025-01-15 16:35:17
[source_url_encoded