रिपोर्ट्स के अनुसार, Oppo Pad 3 में 9,510mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है जो 67W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बड़ी बैटरी से ओपो पैड 3 का वजन करीब 533 ग्राम हो जाता है।
टिप्सटर का यह भी कहना है कि नए ओपो पैड के साथ कंपनी Reno 13 सीरीज को भी लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसे 25 नवंबर के आसपास पेश किया जा सकता है। DCS का कहना है कि जिस तरह से Reno 13 सीरीज के साथ Oppo Pad 3 को लाया जाने वाला है, उसी तरह से अगले साल Oppo Watch 5 सीरीज को ओपो Find N5 फोल्डेबल फोन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। ओपो के अपकमिंग फोल्ड में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन एलीट प्रोसेसर दिए जाने की खबरें हैं। उसे अगले साल की पहली तिमाही जनवरी से मार्च के बीच पेश किया जा सकता है।
बात करें रेनो 13 सीरीज की तो कंपनी दो मॉडल्स पेश कर सकती है। इसमें Reno 13 और Reno 13 Pro शामिल होंगे। यह घरेलू मार्केट में नवंबर के अंत में लॉन्च हो सकती है। कहा जाता है कि Reno 13 Pro स्मार्टफोन में मीडियाटेक का Dimensity 8350 चिपसेट होगा। 16GB रैम होगी और उसके साथ में 1TB तक स्टोरेज का ऑप्शन होगा।
Source link
#Oppo #Pad #टबलट #9510mAh #बटर #बड #डसपल #क #सथ #हग #लनच #जन #डटलस
2024-11-12 07:44:14
[source_url_encoded