OPPO Reno 13 कलर ऑप्शन
OPPO Reno 13 सीरीज पहले ही चीन में लॉन्च हो चुकी है, इसलिए डिजाइन का पहले से ही खुलासा हो चुका है। हालांकि, एक नए डार्क ब्लू या पर्पल कलर के साथ OPPO Reno 13 की एक लीक हुई लाइव फोटो सामने आई है जो भारतीय या ग्लोबल मार्केट के लिए है। फोटो में OPPO Reno 13 में AI ट्रिपल कैमरा सेटअप और रिंग के साइज की टॉर्च नजर आई है। फोन के कॉर्नर पर एंटीना बैंड एक मैटल फ्रेम का संकेत देते हैं। इसके अलावा फोन का कैमरा बम्प और ग्लास बैक एक ही ग्लास से बना हुआ लग रहा है। फोन में कैमरा सेटअप के चारों ओर एक यूनिक ग्लो नजर आ रहा है।
OPPO Reno 13 Specifications
OPPO Reno 13 में 6.59 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1256×2760 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,200 निट्स पीक ब्राइटनेस है। इस फोन में MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 16GB LPDDR5X RAM और 1TB UFS 3.1 इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर काम करता है। इस फोन में 5,600mAh की बैटरी दी गई है जो कि 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Reno 13 के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। डाइमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई 157.90 मिमी, चौड़ाई 74.73 मिमी, मोटाई 7.4 मिमी और वजन 181 ग्राम है। फोन सेफ्टी के लिए IP66+IP68+IP69 सर्टिफिकेशन से लैस है, जिससे धूल और पानी से बचाव सुनिश्चित होता है। सिक्योरिटी के लिए फोन इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है। चीन में OPPO Reno 13 सीरीज की शुरुआती कीमत 2,699 yuan (लगभग 31,400 रुपये) है।
Source link
#OPPO #Reno #क #लइव #इमज #लक #कलर #ऑपशन #क #हआ #खलस #जन #सबकछ
2024-12-19 14:09:41
[source_url_encoded