Oppo Reno 13 सीरीज के लॉन्च से पहले कंपनी ने प्रोसेसर का खुलासा कर दिया है। यह सीरीज मार्केट में 25 नवंबर को दस्तक देने वाली है। हालांकि सबसे कंपनी इसे चीन में ही लॉन्च करेगी। कहा जा रहा है कि इसका सीधा मुकाबला Vivo S20 सीरीज से होगा जो कि इसके तीन दिन बाद ही मार्केट में दस्तक देगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर टिप्स्टर टेकइंफोसोशियल्स ने कंपनी का टीजर शेयर किया है जिसमें इसके डिटेल्स पता चलते हैं।
Oppo Reno 13 Specifications
Oppo Reno 13 में कंपनी MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट का इस्तेमाल करने जा रही है। यह मीडियाटेक का नया प्रोसेसर है। संभावना है कि इसमें MediaTek Dimensity 8300 के जैसा ही सीपीयू और जीपीयू पेअर देखने को मिल सकता है। सीरीज में आने वाले इस चिपसेट के आधार पर कंपनी ने दावा किया है कि इसमें पिछले मॉडल्स की तुलना में 1.5 गुना ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगी। साथ में कहा गया है कि डिवाइसम में 8 घंटे तक लगातार गेमिंग करने के बाद भी हीटिंग जैसी समस्या नहीं होगी।
Oppo Reno 13 सीरीज के ओएस की बात करें तो इसमें Android 15 होगा जिसके ऊपर ColorOS 15 की स्किन देखने को मिलेगी। डिस्प्ले में 1.5K रिजॉल्यूशन बताया गया है। यह आई-प्रोटेक्शन फीचर से लैस डिस्प्ले होगा। साथ ही बैटरी कैपिसिटी भी बड़ी देखने को मिल सकती है। कंपनी ने बैटरी कैपिसिटी का खुलासा नहीं किया है लेकिन फोन 5000mAh बैटरी के साथ आ सकता है जबकि प्रो मॉडल में 5900mAh तक बैटरी देखने को मिल सकती है।
Oppo की इस सीरीज में रैम, स्टोरेज कंफिग्रेशन की बात करें तो फोन 12 जीबी रैम+ 256 जीबी स्टोरेज, 12 जीबी रैम+ 512 जीबी स्टोरेज, 16 जीबी रैम+ 512 जीबी स्टोरेज और 16 जीबी रैम+ 1TB स्टोरेज के साथ सकते हैं। फोन Midnight Black और Butterfly Purple शेड्स में लॉन्च किए जा सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#Oppo #Reno #सरज #म #हग #मडयटक #क #नय #Dimensity #परससर #16GB #रम
2024-11-23 06:44:21
[source_url_encoded