आकाशदीप-बुमराह की पार्टनरशिप बन सकती है BGT में गेमचेंजर: कभी लक्ष्मण ने 281, पंत ने 97 रन बनाकर पलटा था सीरीज का नतीजा
स्पोर्ट्स डेस्क13 घंटे पहले कॉपी लिंक जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप ने 10वें विकेट के लिए गेमचेजिंग पार्टरनशिप कर भारत को फॉलोऑन से बचाया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में तीसरा टेस्ट ड्रॉ हो गया। इसे ड्रॉ कराने में भारत के लिए आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह ने अहम भूमिका निभाई।...