रूस के न्यूक्लियर चीफ की ब्लास्ट में मौत: दावा- इलेक्ट्रिक स्कूटर में बम लगाकर उड़ाया; रूस ने जांच शुरू की
मॉस्को3 मिनट पहले कॉपी लिंक रूस के न्यूक्लियर चीफ इगोर किरिलोव की एक ब्लास्ट में मौत हो गई है। बीबीसी के मुताबिक जनरल अपार्टमेंट से बाहर निकल रहे थे उसी वक्त नजदीक में ही पार्क स्कूटर में ब्लास्ट हो गया। इसमें किरिलोव के साथ-साथ उनका अस्टिटेंट भी मारा गया है।...