MP के इस गांव में डेढ़ साल पहले बनी थी टंकी, पानी तो नहीं मिला मगर दूर हुई लोगों की बड़ी समस्या
बालाघाट के कावेली गांव में नल जल योजना के तहत बनी पानी की टंकी से ग्रामीणों को पानी नहीं मिल रहा, लेकिन वे इसे मोबाइल नेटवर्क के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। यह स्थिति प्रशासनिक उदासीनता को दर्शाती है। पीएचई विभाग जल्द टंकी चालू करने का वादा किया है। By...