हैमिल्टन टेस्ट-न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 658 रन का टारगेट दिया: विलियम्सन ने 33वीं टेस्ट सेंचुरी लगाई; तीसरे दिन इंग्लिश टीम 18/2
स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले कॉपी लिंक न्यूजीलैंड ने हैमिल्टन टेस्ट में इंग्लैंड को जीत के लिए 658 रन का टारगेट दिया है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 2 विकेट खोकर 18 रन बना लिए हैं। टीम अभी टारगेट से 640 रन पीछे है। सोमवार को तीसरे...