विहार कर रायसेन पहुंचे मुनि श्री 108 निर्णय सागर महाराज: जैन समाज ने की अगवानी गैरतगंज में चौमास बिताया – Raisen News
आचार्य गुरुवर विद्यासागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य पाठशाला प्रेरक मुनि श्री 108 निर्णय सागर महाराज गैरतगंज से बिहार करते हुए रायसेन पहुंचे यह जैन समाज ने उनकी अगवानी की . रायसेन से 55 किलोमीटर दूर गैरतगंज में चौमासा करने के उपरांत महाराज श्री का वहां से गमन हुआ था...