ब्रेक ब्लॉक से धुआं उठाने के बाद रोकी समता एक्सप्रेस: यात्री डरे, ट्रेन 30 मिनट बाद हुई रवाना; रेल प्रशासन ने सामान्य घटना बताया – Betul News
धुआं निकलने पर रोकी समता एक्सप्रेस। विशाखापटनम से निजामुद्दीन जा रही 12807 समता एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच के नीचे से धुआं निकलने से रविवार को यात्रियों में अफरातफरी मच गई। हालाकि यह सामान्य ब्रेकिंग की समस्या से हुई घटना बताई जा रही है। इससे देरी से चल रही ट्रेन...