सीरिया के अलेप्पो शहर पर विद्रोहियों का कब्जा; खतरे में राष्ट्रपति की कुर्सी – India TV Hindi
Image Source : REUTERS अलेप्पो यूनिवर्सिटी के पास खड़े विद्रोही सुरक्षाकर्मी। दमिश्क: सीरिया के अलेप्पो पर शहर पर हथियारबंद विद्रोहियों ने बड़ा हमला कर दिया है। उन्होंने आधे से अधिक अलेप्पो शहर पर अपना कब्जा जमा लिया है। अलेप्पो यूनिवर्सिटी के सामने विद्रोही सुरक्षा बल तैनात हो गए हैं। इससे...