बस स्टैंड से राजघाट तक सड़क की हालत खराब: मकानों और दुकानों पर धूल जमी, नगर पालिका नहीं ले रही सुध – Barwani News
बड़वानी शहर में इन दिनों नगर पालिका कई मार्गों पर डामरीकरण करा रही है, लेकिन अब भी कई वार्ड की खस्ताहाल सड़कों से धूल के गुबार राहगीरों को परेशान कर रहे हैं। मुख्य रूप से बस स्टैंड से लेकर राजघाट रोड सिद्धेश्वर मंदिर तक सड़क की हालत सबसे खराब है।...