ऑडी की लग्जरी SUV Q7 फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च: कार में पैनोरमिक सनरूफ और ADAS जैसे फीचर्स, वोल्वो XC90 से मुकाबला
नई दिल्ली3 घंटे पहले कॉपी लिंक ऑडी इंडिया ने आज (28 नवंबर) भारत में अपनी लग्जरी SUV Q7 का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है। यह इसका दूसरा फेसलिफ्ट वर्जन है। कंपनी ने इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर को अपडेट किया है। नई Q7 में पैनोरमिक सनरूफ, 4 जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट...