MD ड्रग्स के नशे में फंसकर करियर और परिवार खोया: किसी के पिता डॉक्टर, किसी के अफसर, कोई फेमस कथावाचक; ऐसे 3 युवाओं की कहानी – Madhya Pradesh News
. ये कहते हुए रोहित का गला भर आता है। उसकी आंखों में आंसू आ जाते हैं। वो कहता है कि दुख इस बात का है कि मेरे डॉक्टर पिता और मां ने मेरे लिए जो सपने देखे थे, इस नशे ने उनके सपनों को भी तोड़ दिया। रोहित नशा...