WhatsApp लाया फ्लैश कॉल फीचर, नहीं रहेगा ओटीपी का झंझट
WhatsApp ने इंडिया के लिए दो नए सेफ्टी फीचर पेश किए हैं। इनका नाम है- फ्लैश कॉल और मेसेज लेवल रिपोर्टिंग। फ्लैश कॉल फीचर, ऐप पर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के दौरान काम आएगा, जहां यह SMS वेरिफिकेशन ऑप्शन के अलावा मौजूद रहेगा। वॉट्सऐप का कहना है कि ये दोनों फीचर, यूजर्स...