Apple पर इस देश ने लगाया कानून तोड़ने का आरोप, App Store पेमेंट पॉलिसी में बदलाव का आदेश
इन-ऐप पेमेंट सिस्टम इस्तेमाल करने के बदले ऐप डिवेलपर्स से 15 से 30 प्रतिशत तक कमीशन लेने की ऐपल की प्रैक्टिस दुनियाभर के रेग्युलेटर्स और लॉ-मेकर्स की जांच के दायरे में आ गई है। अब नीदरलैंड के टॉप कॉम्पिटिशन रेग्युलेटर ने कहा है कि ऐपल ने देश के प्रतिस्पर्धा कानूनों...