मेड-इन-इंडिया Koo App अब असमी भाषा में भी, मुख्यमंत्री ने असमी में शेयर किया पहला संदेश
मेड-इन-इंडिया माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Koo App को अब असमी भाषा में भी लॉन्च कर दिया गया है। बुधवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने असमी भाषा में कू ऐप पर अपना पहला संदेश साझा किया। बता दें, मेड-इन-इंडिया Koo App को भारतीय डेवलपर अपरामेय राधाकृष्ण ने अपनी टीम...