NFT और मेटावर्स में एंट्री की योजना बना रहा YouTube, कार्बन मुक्त लक्ष्य का क्या होगा?
नॉन-फंजिबल टोकन (NFT) और मेटावर्स जैसे एलिमेंट्स को अपने प्लेटफॉर्म में इंटीग्रेड करने के लिए YouTube तैयार है। दुनियाभर में दो अरब यूजर्स वाला यूट्यूब ‘वेब3 बैंडवागन’ (Web3 bandwagon) में भी दांव लगाएगा। Web3 को ब्लॉकचेन तकनीक द्वारा सपोर्ट किया जाएगा। इसे भविष्य का इंटरनेट भी माना जाता है। YouTube...