क्या पाकिस्तान में अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला किया जा रहा है? क्या वहां की सेना भारत और खासतौर पर नरेंद्र मोदी की तारीफ करने वालों पर अत्याचार कर रही है? पाकिस्तान में सोशल मीडिया के एक धड़े में चल रही बातें तो इस तरफ ही संकेत करती हैं।
By Arvind Dubey
Publish Date: Sun, 19 Jan 2025 01:58:44 PM (IST)
Updated Date: Sun, 19 Jan 2025 01:58:44 PM (IST)
HighLights
- कई यूट्यूबर का कई दिनों से अता-पता नहीं
- सना अमजद और शोएब चौधरी भी शामिल
- सना ने बनाया था मोदी शेर है वाला वीडियो
एजेंसी, इस्लामाबाद। पाकिस्तान में ऐसे यूट्यूबर अचानक लापता हो रहे हैं, जो भारत की तारीफ करते हैं और नरेंद्र मोदी के कामों का ढिंढोरा पीटते हैं। आशंका जताई जा रही है कि कहीं पाकिस्तान की सेना ने तो इन्हें मौत के घाट नहीं उतार दिया?
पाकिस्तान की सोशल मीडिया में इस पर जबरदस्त चर्चा है। कई सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया है कि कुछ पाकिस्तानी यूट्यूबर्स को पाकिस्तानी सेना ने फांसी दे दी है। ये ऐसे लोगे थे, जो अपने चैनलों पर भारत समर्थक सामग्री अपलोड करते थे। यूट्यूब की दुनिया के इन लोगों के अचानक गायब होने से इन अटकलों को बल मिला है।
सना अमजद और शोएब चौधरी का भी अता-पता नहीं
स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, सना अमजद और शोएब चौधरी सहित लगभग 12 YouTubers गायब हो गए हैं। उनके चैनलों पर कई हफ्तों से कोई नई सामग्री पोस्ट नहीं की गई है।
सना अमजद और शोएब चौधरी ने सड़क पर आम लोगों के बीच खड़े होकर उनसे भारत, भारत सरकार खासतौर पर नरेंद्र मोदी के कामकाज, भारत की ताकत के साथ पाकिस्तान की तुलना जैसे विषयों पर लोगों की सार्वजनिक प्रतिक्रिया के वीडियो शूट कर लोकप्रियता हासिल की है।
सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों यूट्यूबर 19 दिनों से अपने प्लेटफॉर्म से गायब हैं। कहा जा रहा है कि उन्हें पाकिस्तानी सेना ने गिरफ्तार कर लिया है। कुछ लोगों का कहना है कि दुनिया के अन्य देशों को इस तरफ ध्यान देना चाहिए।
सना ने शूट किया था ‘मोदी शेर है’ वाला वीडियो
सना के चैनल से एक खास वीडियो हटा दिया गया था, उसका शीर्षक था “मोदी शेर है”। इसमें आर्टिकल 370 के बाद प्रधानमंत्री मोदी की जम्मू-कश्मीर यात्रा को कवर किया गया था।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fworld-12-youtubers-who-praised-india-suddenly-went-missing-in-pakistan-did-the-army-kill-them-8377276
#Pakistan #म #अचनक #लपत #ह #गए #भरत #क #तरफ #करन #वल #Youtuber #कय #सन #न #उतर #दय #मत #क #घट