पाकिस्तान में हाल ही में 80 वर्षीय बुजुर्ग बशीर की शादी की खबर सुर्खियों में है। उनके बच्चों ने उनका अकेलापन देख 32 वर्षीय महिला से उनकी शादी करवाई। इस शादी में बुजुर्ग के 80 पोते-पोती भी शामिल हुए। शादी की रस्में धूमधाम से हुईं।
By Anurag Mishra
Publish Date: Wed, 05 Feb 2025 04:25:57 PM (IST)
Updated Date: Wed, 05 Feb 2025 04:25:57 PM (IST)
HighLights
- पिता के अकेलेपन को देखते हुए शादी करवाई।
- बुजुर्ग की शादी में 80 पोते-पोती शामिल हुए थे।
- शादी की रस्मों में परिवार ने जमकर डांस किया।
एजेंसी, पाकिस्तान। पाकिस्तान में पुरुषों के बीच अधिक शादियों को लेकर बहुत क्रेज है। वह आए दिन शादी की दिलचस्प खबरें आती रहती हैं। कुछ दिनों पहले छह सगे भाइयों ने दूसरे परिवार की छह सगी बहनों से एक साथ शादी की थी। फिर एक खबर आई कि 19 साल के पाकिस्तानी लड़के के प्यार में 34 वर्षीय अमेरिकी महिला कराची तक आ गई थी।
सबसे ताजा मामला पाकिस्तान में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग की शादी का आया है। उसका अकेलापन देखकर बच्चों ने ही 32 वर्षीय महिला से उसकी शादी रचा दी। इस शादी में बुजुर्ग के 80 पोते-पोती भी शामिल हुए।
पिता का अकेला पन नहीं देख पाए बेटे
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार मामला पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा का है। सरगोधा के मुहम्मदी कॉलोनी में रहने वाले बशीर 80 साल के हैं। पत्नी के निधन के बाद वह जिंदगी में अकेले पड़ गए। उनका यही अकेलापन बच्चे देख नहीं पाए। उन्होंने पिता की शादी कराने की ठान ली। उनको एक 32 वर्षीय महिला पिता के लिए सही लगी।
عمر میں کیا رکھا ہے
80سالہ بابا بشیر کی شادی#Wedding #Bababashir #sargodha #ExpressNews #BreakingNews #LatestUpdates pic.twitter.com/uxVybe7Xu8
— Express News (@ExpressNewsPK) February 4, 2025
80 पोते-पोतियां भी शामिल
बच्चों ने बताया कि पिता की शादी की सभी रस्में बड़े ही धूम-धाम से मनाई गई हैं। हम सभी इस शादी से काफी खुश हैं। शादी के लिए 80 बेटे, बेटियां, पोते, पोतियां, पड़पोते और पड़पोतियां काफी तैयारी कर रहे थे। उन्होंने रस्मों में जबकर डांस किया।
एक ही 6 सगे भाइयों ने एक साथ की शादी
इससे पहले पाकिस्तान में 6 सगे भाइयों का एक साथ शादी करने का मामला सामने आया था। इसमें दिलचस्प यह था कि उन्होंने दूसरे परिवार की 6 सगी बहनों से शादी की थी। शादी बहुत ही सादगी से की गई थी। इसमें सिर्फ एक लाख पाकिस्तानी रुपये खर्च हुए थे। परिवार के लोग शादी में फिजूल खर्ची के सख्त खिलाफ थे।
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fworld-80-year-old-man-married-a-32-year-old-women-in-sargodha-pakistan-80-grandchildren-attended-the-wedding-8379215
#Pakistan #सल #क #बजरग #पत #क #लए #बचच #न #ढढ #वरषय #दलहन #शद #म #शमल #हए #पतपत
https://www.naidunia.com/world-80-year-old-man-married-a-32-year-old-women-in-sargodha-pakistan-80-grandchildren-attended-the-wedding-8379215