31 जनवरी की रात बलूच अलगाववादियों ने पाकिस्तानी सेना पर हमला किया, जिसमें 17 सैनिक मारे गए। खुरासान डायरी के मुताबिक, हमले मुख्य रूप से कलात जिले और नेशनल हाईवे पर हुए। पाकिस्तान सेना ने बाद में खैबर पख्तूनख्वा में 10 चरमपंथियों को मार गिराने का दावा किया।
By Anurag Mishra
Publish Date: Sat, 01 Feb 2025 04:08:01 PM (IST)
Updated Date: Sat, 01 Feb 2025 04:08:01 PM (IST)
HighLights
- मंगोचर इलाके में सेना पर गोलीबारी।
- पाक सेना ने 2 चरमपंथियों को मारा।
- हमले के बाद इलाके में तनाव बढ़ा।
वर्ल्ड डेस्क, इंदौर। Balochistan Rebels attacked PAK Army: पाकिस्तान की सेना पर 31 जनवरी की रात बहुत भारी बीती है। दरअसल, बलूच अलगाववादियों ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें 17 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई।
खुरासान डायरी न्यूज पोर्टल के अनुसार बलूचिस्तान के कलात जिले के मंगोचर इलाके में यह वारदात हुई। बलूच अलगाववादियों फ्रंटियर कॉर्प्स कैंप में घुस गए। उन्होंने पाकिस्तानी सेना पर रात गोलीबारी की। क्वेटा-कराची नेशनल हाईवे पर अलगाववादियों कब्जा कर सेना के वाहन को तबाह कर दिया।
अलगाववादियों के हमले में 17 सैनिकों की मौत
खुरासान डायरी न्यूज पोर्टल के अनुसार बलूच अलगाववादियों ने 31 जनवरी को अलग-अलग जगह कई हमले किए। नेशनल हाईवे पर किए हमले से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। वहां सेना के वाहन पर हमला किया, जिसमें सैनिक भी बैठे हुए थे। इन हमलों में 17 जवानों की मौत हो गई है और 3 गंभीर घायल हैं।
कलात जिले में गोलीबारी में चरमपंथियों की भी मौत
रिपोर्ट्स के अनुसार, कलात जिले में हुई गोलीबारी में पाकिस्तानी सेना के साथ-साथ दो चरमपंथियों की मौत हो गई है। हालांकि, इस खबर की स्वतंत्र सूत्रों से पुष्टि नहीं हो पाई है। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, गोलीबारी अब थम चुकी है।
गोलीबारी और हमले की घटनाएं
बलोच इंटरनेशनल ने बताया कि खालिक आबाद इलाके में बसों पर गोलीबारी की गई थी, वहीं कलात में असिस्टेंट कमिश्नर के आवास पर भी हमला हुआ था। इस दौरान इलाके में भारी तनाव की स्थिति बनी रही, लेकिन अब स्थिति सामान्य हो गई है।
पाकिस्तानी सेना का दावा
पाकिस्तानी सेना ने जानकारी दी कि खैबर पख्तूनख्वा में पांच अलग-अलग अभियानों में 10 चरमपंथियों को मार गिराया गया है। यह हमला सेना की लगातार कोशिशों का हिस्सा था, जो अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी के बाद चरमपंथियों द्वारा तेज किए गए हमलों के खिलाफ जारी है।
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fworld-baloch-separatists-launch-a-major-attack-on-pakistani-army-17-soldiers-killed-in-firing-8378725
#Pakistan #News #बलच #अलगववदय #क #पकसतन #सन #पर #हमल #गलबर #म #सनक #ढर
https://www.naidunia.com/world-baloch-separatists-launch-a-major-attack-on-pakistani-army-17-soldiers-killed-in-firing-8378725