0

Panna Diamond: पन्ना में हीरे ने चमकाई भाई-बहन की किश्मत, जमा किए 6 हीरे होंगे नीलाम

पन्ना की रत्नगर्भा धरती से भाई-बहन प्रांजल तिवारी और दिव्यांश ने छह हीरे जमा किए। ये हीरे उनकी खदान से निकले हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये तक हो सकती है। चार दिसंबर को होने वाली नीलामी में इन हीरों की बोली लगेगी।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Wed, 27 Nov 2024 10:54:48 PM (IST)

Updated Date: Wed, 27 Nov 2024 10:54:48 PM (IST)

हीरों की अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये के आसपास।

HighLights

  1. पन्ना में भाई-बहन ने जमा किए छह हीरे
  2. छह हीरों का कुल वजन 8.65 कैरेट है
  3. चार दिसंबर को होने जा रही है नीलामी

नईदुनिया प्रतिनिधि, पन्ना: पन्ना की रत्नगर्भा धरती से निकले हीरों ने भाई-बहन की किस्मत को चमका दिया है। बुधवार को युवती प्रांजल तिवारी अपने भाई दिव्यांश के साथ हीरा कार्यालय पहुंची और अपनी खदान से निकले छह हीरों को जमा कराया। चार दिसंबर को हीरों की नीलामी सात महीनों के बाद होने जा रही है।

तारीख नजदीक देख इस अंतराल में निकले हीरों को कार्यालय में जमा कराया जा रहा है। भाई-बहन ने 8.65 कैरेट के छह हीरे जमा कराए हैं। हीरा पारखी अनुपम सिंह के अनुसार, अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। उनके हीरों में 0.33, 0.66, 0.83, 1.84, 1.49 सेंट के और एक हीरा 3.50 कैरेट का शामिल है। प्रांजल के पिता नरेंद्र तिवारी ने बेटा-बेटी के नाम दो अलग-अलग पट्टे हीरा कार्यालय जारी करवाए थे।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fpanna-diamond-in-panna-brightened-luck-of-brother-and-sister-6-diamonds-collected-auctioned-8369514
#Panna #Diamond #पनन #म #हर #न #चमकई #भईबहन #क #कशमत #जम #कए #हर #हग #नलम