0

Panna Dimond: ग्रेजुएशन के बाद नौकरी नहीं मिलने पर शुरू की खदान, 10 महीने में हीरे ने चमका दी किस्मत

पन्ना में एक युवा को 4.1 कैरेट का उज्ज्वल किस्म का हीरा मिला है। 10 महीने की मेहनत के बाद यह हीरा निजी खदान से निकला। हीरा पन्ना कार्यालय में जमा कर दिया गया, जहां इसे आगामी नीलामी में रखा जाएगा।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Mon, 30 Dec 2024 07:06:22 PM (IST)

Updated Date: Mon, 30 Dec 2024 10:51:59 PM (IST)

हीरा पन्ना कार्यालय में जमा, आगामी नीलामी के लिए।

HighLights

  1. निजी खदान में मिला 4.1 कैरेट का 10 लाख का हीरा
  2. नौकरी नहीं मिलने पर युवक ने आजमाई थी किस्मत
  3. फरवरी में खदान शुरू किया, दिसंबर में मिला हीरा

नईदुनिया प्रतिनिधि, पन्ना। पन्ना में एक युवा को 4.1 कैरेट के उज्ज्वल किस्म का हीरा खुदाई के दौरान मिला है। सोमवार को युवक अपने पिता व मित्रों के साथ पहुंचकर हीरे को हीरा कार्यालय पन्ना में जमा कर दिया है, जो आगामी नीलामी में रखा जाएगा। नौकरी नहीं मिलने पर अजय सिंह यादव ने हीरा खदान शुरू किया था।

नौकरी नहीं मिलने पर शुरू की थी खदान

हीरा धारक अजय सिंह यादव ने बताया कि वह ग्रेजुएट की पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी का प्रयास कर रहा था, लेकिन सफल नहीं हुआ। इसके बाद हीरा खदान में किस्मत आजमाने का विचार किया और इसी विचार को अंजाम तक पहुंचाने के लिए ग्राम सरकोहा के लच्छी पाल की निजी भूमि में हीरा खदान के लिए हीरा कार्यालय पन्ना से पट्टा जारी करवाया।

naidunia_image

10 महीने में मिला हीरा

अजय ने फरवरी 2024 में खदान शुरू की। यहां 10 महीने की मेहनत के बाद 30 दिसंबर 2024 को 4.1 कैरेट का नायाब हीरा मिला है जो हीरा कार्यालय पन्ना में जमा कर दिया गया है। अजय जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष सिंह यादव के बेटे हैं। अजय सिंह ने बताया कि हीरा नीलामी से मिलने वाली रकम से वह कोई व्यवसाय शुरू करेगा।

हीरा कार्यालय के लिपिक सुनील जाटव और खनिज निरीक्षक नूतन जैन की उपस्थिति में हीरे की परख की गई जो 4.1 कैरेट उज्जवल किस्म का बताया गया है। इस हीरे की कीमत 10 लाख से अधिक आंकी जा रही है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fpanna-panna-dimond-started-mine-after-not-getting-a-job-after-graduation-diamond-made-fortune-in-10-months-8374314
#Panna #Dimond #गरजएशन #क #बद #नकर #नह #मलन #पर #शर #क #खदन #महन #म #हर #न #चमक #द #कसमत