एमपी कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित होने के बाद से लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को जारी हुई पीसीसी की दूसरी सूची के बाद भोपाल कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष प्रदीप सक्सेना “मोनू” ने सचिव पद को स्वीकार करने से इनकार कर दिया। मुरैना जिले क
.
दंडोतिया बोले- सहायक सचिव बनाकर मेरे सम्मान को ठेस पहुंचाई कांग्रेस के संयुक्त सचिव बनाए गए रामलखन दंडोतिया ने कहा, दूसरी लिस्ट में मुझे सहायक सेक्रेटरी बनाया है। मुझसे इस बारे में बात नहीं की। अगर बताया होता तो मैं मना कर देता। जीतू पटवारी को शायद नहीं मालूम होगा कि 2022 में कमलनाथ की एआईसीसी लिस्ट में 78वें नंबर पर मेरा नाम अंकित है। मुझे जनरल सेक्रेटरी बनाया गया था। 2017 में दीपक बावरिया, अरुण यादव ने मुझे सेक्रेटरी बनाया था। इस समय मुझे सहायक सचिव बनाकर मेरे सम्मान को ठेस पहुंचाई है। मैं नहीं चाहता कि मैं पद लेकर घर बैठा रहूं।
दंडोतिया ने कहा- मैं पटवारी जी से कहना चाहता हूं कि आपने ये जो मुझ पर एहसान किया है। वीरपुर कार्यालय पर मेरा जो सम्मान किया था उस सम्मान का और मुझे सहायक सेक्रेटरी बनाने के एहसान को ब्याज सहित लौटाउंगा। आप पार्टी को ऐसे ही मजबूत करते रहिए। कांग्रेस पार्टी के लिए साधारण कार्यकर्ता के रूप में मैं पूरी निष्ठा से काम करूंगा। मैं 12 दिनों से विजयपुर के वीरपुर सेक्टर में काम कर रहा था। कल शाम को मैं वापस आ गया। अब दीवाली है तो दो चार दिन घर पर रहकर कार्यकर्ताओं से बात करूंगा। उसके बाद आगे की रुपरेखा तय होगी। ये जिले के नेताओं का षड़यंत्र नहीं हैं। जब हाकिम बेदर्द हो वहां फरियाद क्या करना?
भोपाल के पूर्व शहर अध्यक्ष ने ठुकराई सचिव की जिम्मेदारी भोपाल कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष प्रदीप सक्सेना “मोनू” का नाम सचिव की सूची में आने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए पद ठुकराने की बात कही। सक्सेना ने लिखा-
मैं प्रदीप मोनू सक्सेना छात्र राजनीति NSUI,युवा कांग्रेस,व भोपाल ज़िला कांग्रेस पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता हूं और हमेशा रहूंगा। आपके द्वारा मुझे प्रदेश कॉंग्रेस में सचिव का महत्वपूर्ण पद मुझे दिया गया है। चूंकि मैं पूरे समय पार्टी की विचार धारा के लिया कार्य करता हूं। और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे जी व हम सब के जन नेता राहुल गांधी के संदेश को घर-घर के साथ जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहा हूं। आप से अनुरोध है कि मेरे प्रदेश सचिव स्थान पर किसी अन्य अनुभवी य युवा साथी को पदस्थ कर पार्टी की विचार धारा को आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान करें।
158 पदाधिकारियों की दूसरी लिस्ट हुई जारी मंगलवार देर रात पीसीसी की दूसरी लिस्ट जारी की गई है। इसमें 25 सदस्यीय पीएसी समेत 84 सचिव और 36 संयुक्त सचिव नियुक्त किए गए हैं। पीएसी में कमलनाथ, नकुलनाथ के साथ ही दिग्विजय सिंह को भी शामिल किया गया है।
पहली लिस्ट में कुल 177 पदाधिकारी घोषित किए गए थे। दूसरी लिस्ट में कुल 158 पदाधिकारी बनाए गए हैं। दोनों सूचियों को मिलाकर अब एमपी कांग्रेस कमेटी में 335 पदाधिकारी हो गए हैं। लिस्ट आने के डेढ़ घंटे बाद ही नवनियुक्त सचिव मोनू सक्सेना ने किसी और को मौका देने की बात कहते हुए इस्तीफा दे दिया।
बता दें कि पहली लिस्ट जारी होने के बाद पार्टी नेताओं में भारी नाराजगी थी। इंदौर कांग्रेस के नेता प्रमोद टंडन ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भी सवाल उठा रहे थे। वहीं, पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को पीसीसी की टीम में जगह नहीं दिए जाने पर बीजेपी की ओर से भी हमला हो रहा था। नेताओं की नाराजगी बढ़ती देख दूसरी लिस्ट जारी की गई है।
पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में कमलनाथ और नकुलनाथ शामिल
अमरपाटन एमएलए राजेंद्र सिंह अनुशासन समिति के चेयरमैन
विवेक तन्खा को बनाया परिसीमन कमेटी का चेयरमैन
दरअसल, सरकार ने मध्यप्रदेश के संभाग, जिलों तहसीलों और प्रशासनिक सीमाओं का परिसीमन करने के लिए परिसीमन आयोग का गठन किया है। इसमें दो रिटायर्ड अफसरों की नियुक्ति भी हो चुकी है। इसीलिए कांग्रेस ने प्रशासनिक परिसीमन और विधानसभा-लोकसभा सीटों के परिसीमन को देखते हुए इस कमेटी का गठन किया है।
जीतू की टीम में 84 नेताओं को सेक्रेटरी बनाया गया
टीम जीतू में सचिव बनाए गए नेताओं में कई ऐसे नाम शामिल हैं, जो विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट की रेस में थे। कुछ ऐसे नेताओं को भी सेक्रेटरी बनाया है जो चुनाव हार गए थे। राजनगर के पूर्व विधायक विक्रम सिंह नातीराजा की पत्नी कविता राजे (पूर्व नपाध्यक्ष) को सेक्रेटरी बनाया गया है। वहीं, पूर्व विधायक कल्पना वर्मा (रैगांव), मेवाराम जाटव (गोहद), नीरज दीक्षित (महाराजपुर) जैसे पूर्व विधायकों को सचिव बनाया गया है।
राज्यसभा सांसद अशोक सिंह कोषाध्यक्ष बने रहेंगे कमलनाथ के पीसीसी चीफ रहते एमपी कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष बनाए गए ग्वालियर के सीनियर लीडर अशोक सिंह जीतू पटवारी की टीम में भी कोषाध्यक्ष बने रहेंगे। अशोक सिंह राज्यसभा के सांसद भी हैं।
नियुक्त होते ही नवनियुक्त सचिव मोनू सक्सेना का इस्तीफा भोपाल कांग्रेस के शहर अध्यक्ष रहे प्रदीप सक्सेना मोनू को जीतू पटवारी की टीम में सचिव बनाया गया है। मोनू ने सचिव पद लेने से इनकार करते हुए सोशल मीडिया पर इस पद से इस्तीफा दिया है। मोनू ने लिखा-
मैं कांग्रेस पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता हूं और हमेशा रहूंगा। आपके द्वारा मुझे प्रदेश कांग्रेस में सचिव का महत्वपूर्ण पद दिया गया है। मैं पूरे समय पार्टी की विचारधारा के लिया काम करता हूं। इसलिए मेरे स्थान पर किसी अनुभवी युवा साथी को पदस्थ कर पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने का अवसर दें।
इससे जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए…
एमपी कांग्रेस की 177 सदस्यीय कार्यकारिणी घोषित:जीतू पटवारी की टीम में दिग्विजय के बेटे समेत 17 उपाध्यक्ष, नकुलनाथ शामिल नहीं; 11% महिलाएं
CM बोले-कार्यकारिणी भंग करे कांग्रेस, ढंग के लोग भर्ती करें:जीतू पटवारी ने कहा-टीम में एनर्जी और अनुभव का बैलेंस; बाकी साथियों को जिम्मेदारी देंगे
#PCC #चफ #जत #क #टम #म #पद #ठकर #रह #नत #रमलखन #दडतय #बल #पटवर #ज #आपक #धनयवद #आपक #य #एहसन #बयज #सहत #लटऊग #Bhopal #News
#PCC #चफ #जत #क #टम #म #पद #ठकर #रह #नत #रमलखन #दडतय #बल #पटवर #ज #आपक #धनयवद #आपक #य #एहसन #बयज #सहत #लटऊग #Bhopal #News
Source link