शाम 6.30 बजे अजंता टॉकीज रोड स्थित रोटरी हॉल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक होगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी आज (शुक्रवार) रतलाम आएंगे। शाम 6.30 बजे वे अजंता टॉकीज रोड स्थित रोटरी हॉल में शहर और ग्रामीण कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे।
.
शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने बताया कांग्रेस संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जन्मस्थली अंबेडकर नगर (महू) से संविधान बचाओ यात्रा निकालेगी। 27 जनवरी को होने वाले आयोजन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के समेत कई वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे।
संविधान बचाओ यात्रा को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी रतलाम प्रवास पर आ रहे हैं। वे शहर और ग्रामीण कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बैठक लेंगे।
महू से शुरू होने वाली संविधान बचाओ यात्रा देश भर में घर-घर तक पहुंचेगी। बैठक में संगठन जिला प्रभारी विधायक प्रताप ग्रेवाल भी उपस्थित रहेंगे।
#PCC #चफ #जत #पटवर #आज #आएग #रतलम #सवधन #बचओ #यतर #क #तयर #क #लकर #कगरस #करयकरतओ #क #लग #बठक #Ratlam #News
#PCC #चफ #जत #पटवर #आज #आएग #रतलम #सवधन #बचओ #यतर #क #तयर #क #लकर #कगरस #करयकरतओ #क #लग #बठक #Ratlam #News
Source link