0

Pench Tiger Reserve: मोगली लैंड में वर्चस्व की लड़ाई में युवा बाघ की मौत, स्निफर डॉग्स ने खोजा शव

पेंच टाइगर रिजर्व के कोर जंगल में वर्चस्व की लड़ाई में एक युवा नर बाघ की मौत हो गई। गश्ती दल को बाघ का शव दो दिन पुराना मिला, और पोस्टमार्टम में दूसरे बाघ के हमले के निशान पाए गए। विशेषज्ञों के अनुसार, अत्यधिक खून बहने से बाघ की मौत हुई।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Mon, 16 Dec 2024 08:11:57 PM (IST)

Updated Date: Tue, 17 Dec 2024 12:33:50 AM (IST)

पेंच टाइगर रिजर्व के कोर जंगल में वर्चस्व की लड़ाई में एक युवा नर बाघ की मौत हो गई। Image By Meta AI

HighLights

  1. पेंच टाइगर रिजर्व में युवा नर बाघ की मौत
  2. वर्चस्व की लड़ाई में दूसरे बाघ ने हमला किया
  3. शिकार की संभावना नहीं, खून बहने से मौत

नईदुनिया प्रतिनिधि, सिवनी: पेंच टागर रिजर्व के कोर जंगल में वर्चस्व की लड़ाई में एक युवा नर बाघ की मौत हो गई है। वन अमले को गश्ती के दौरान नर बाघ का लगभग दो दिन पुराना शव मिला है। पोस्ट मार्टम में मृत बाघ के शरीर में दूसरे बाघ के हमले के निशान पाए गए हैं।

इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि दूसरे नर बाघ के साथ अपना क्षेत्र निर्धारित करने हुई वर्चस्व की लड़ाई में युवा नर बाघ की मौत हुई होगी। घटनास्थल के जंगल में छानबीन के दौरान कहीं भी शिकार की संभावना से जुड़े साक्ष्य मैदानी अमले को नहीं मिले हैं।

naidunia_image

गंध का पीछा करते बाघ तक पहुंचा गश्ती दल

पेंच टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश सिंह ने बताया कि पेंच टाइगर रिजर्व के मोगली अभ्यारण कुरई में सोमवार सुबह लगभग 9 बजे गश्ती दल को मांस सड़ने की गंध मिली थी। गंध का पीछा करते हुए लगभग 20-25 मीटर दूर एक बाघ का शव पाया गया। मृत बाघ का शव दो-तीन पुराना होने का अनुमान है।

आस-पास बिघरा था खून

मैदानी अमले की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। बाघ शव के आसपास मिट्टी में खून बहने के निशान पाए गए। शिकार की संभावना का ध्यान रखते हुए सर्वप्रथम डॉग स्क्वाड बुलाकर जंगल में चारों ओर सर्चिंग की गई। बाघ शव व उसके आसपास ही डाग घूमता रहा।

naidunia_image

शिकार की आशंका नहीं

डिप्टी डायरेक्टर रजनीश सिंह ने बताया कि घटनास्थल के आसपास जितने भी जल स्त्रोत है, सभी को जांचा गया। किसी में भी जल स्त्रोत में जहर मिलाने संभावना नहीं पाई गई। करंट के लिए आसपास कोई विद्युत लाइन नहीं है। अभ्यारण के सघन वन क्षेत्र में अभ्यारण आता है, जहां से सबसे करीब गांव की न्यूनतम दूरी 3 किलोमीटर से अधिक है। ऐसे में मौके पर बाघ के शिकार की संभावना नहीं है।

अत्याधिक खून बहने से मौत

एनटीसीए प्रोटोकॉल के तहत नामित विशेषज्ञ की उपस्थिति में दो वन्यजीव चिकित्सकों से बाघ का पोस्टमार्टम कराया गया। चिकित्सक दल के अनुसार मृत नर बाघ की उम्र 3 से 4 वर्ष होगी। शव परीक्षण में बाघ के गले व शरीर में दो-तीन स्थानों पर अन्य बाघ के दांत से किए गए घाव पाए गए हैं।

इन्हीं गहरे घावों से अत्यधिक खून बहने से बाघ की मौत होना प्रतीत हो रहा है। पोस्ट मार्टम में बाघ के सभी प्रमुख अंग नाखून, मूंछ के बाल, दांत, पंजे इत्यादि शरीर के साथ सुरक्षित मिले हैं। परीक्षण के बाद भस्मीकरण समिति के सदस्यों, वन अधिकारियों व कर्मचारियों के समक्ष शव को पूर्ण रूप से जलाकर नष्ट कर दिया गया है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fseoni-pench-tiger-reserve-youth-tiger-dies-in-fight-for-supremacy-two-days-old-dead-body-8372705
#Pench #Tiger #Reserve #मगल #लड #म #वरचसव #क #लडई #म #यव #बघ #क #मत #सनफर #डगस #न #खज #शव