0

Pension Rules: रिटायर अधिकारी बनाएंगे पेंशन और अवकाश के नियम, बदल जाएगा 1977 का ये रूल

मध्य प्रदेश सरकार पेंशन और अवकाश नियमों को केंद्र सरकार के अनुरूप संशोधित करेगी। मार्च 2025 तक अनुशंसा देने के लिए सेवानिवृत्त अधिकारियों का समूह बनाया गया है। पेंशनरों की मांग के अनुसार 25 वर्ष से अधिक अविवाहित पुत्रियों को परिवार पेंशन का प्रविधान शामिल होगा। अवकाश नियम 1977 भी बदले जाएंगे।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Fri, 03 Jan 2025 07:23:59 PM (IST)

Updated Date: Fri, 03 Jan 2025 10:51:25 PM (IST)

पेंशन संचालनालय से अभिमत पर अंतिम निर्णय लंबित।

HighLights

  1. केंद्र सरकार के अनुरूप पेंशन और अवकाश नियम
  2. मार्च 2025 तक अनुशंसा देने के लिए समूह गठित
  3. अवकाश संबंधी 1977 के नियम भी बदले जाएंगे

राज्य ब्यूरो, नईदुनिया : भोपाल। मध्य प्रदेश में कर्मचारियों के अवकाश और पेंशन के नियम लंबे समय बाद संशोधित किए जाएंगे। इन्हें केंद्र सरकार के नियमों के अनुरूप तैयार किया जाएगा। इसके लिए वित्त विभाग ने सामान्य प्रशासन और वित्त विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारियों का समूह बनाया है, जो मार्च 2025 तक अनुशंसा देगा।

पेंशन और अवकाश नियम में संशोधन

इसके आधार पर नियम वित्तीय वर्ष के समाप्त होने से पहले नियम को अंतिम रूप देने का लक्ष्य रखा है। वित्त विभाग ने पेंशन और अवकाश नियम में संशोधन के लिए गठित समूह में वित्त सेवा के आरके जैन, सामान्य प्रशासन विभाग के एमके बातव को शामिल किया गया है। इसके साथ ही वित्त सेवा के दो अन्य अधिकारी भी इस काम को देखेंगे।

इन नियमों में परिवर्तन

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार पेंशन नियमों में कई परिवर्तन कर चुकी हैं। इसमें 25 वर्ष से अधिक अविवाहित पुत्री, विधवा, परित्याक्ता को परिवार पेंशन देने का प्रविधान है।

पेंशनरों की मांग को देखते हुए सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी जीपी सिंघल की अध्यक्षता वाले कर्मचारी आयोग ने पेंशन नियम का परीक्षण करके संशोधन संबंधी अपनी रिपोर्ट वित्त विभाग को तीन वर्ष पहले दी थीं। इस पर विभाग ने पेंशन संचालनालय से अभिमत भी मांगा था, जो दिया जा चुका है।

सूत्रों का कहना है कि इसी रिपोर्ट के आधार पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इसी तरह अवकाश संबंधी 1977 के नियम भी वर्तमान व्यवस्था को देखते हुए बदले जाएंगे।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-pension-rules-retired-officers-make-pension-and-leave-rules-this-rule-of-1977-will-change-8374788
#Pension #Rules #रटयर #अधकर #बनएग #पशन #और #अवकश #क #नयम #बदल #जएग #क #य #रल