0

Photos: दर्शकों ने ट्रोल किया तो फ्लाइंग किस से दिया जवाब, नाम ROSE, अदाएं कातिल और नजर खिताब पर

Photos: दर्शकों ने ट्रोल किया तो फ्लाइंग किस से दिया जवाब, नाम ROSE, अदाएं कातिल और नजर खिताब पर

Last Updated:

Australian Open 2025: ऑस्ट्रेलियन दर्शक वैसे तो अच्छे खेल की तारीफ के लिए जाने जाते हैं, लेकिन गुरुवार को इसका उलटा हुआ. मेलबर्न पार्क में पहुंच दर्शकों ने ऐसे खिलाड़ी को ट्रोल करना शुरू कर दिया, जो यहां फाइनल खेल चुकी है. अमेरिका की डेनियला…और पढ़ें

Australian Open 2025: ऑस्ट्रेलियन दर्शक वैसे तो अच्छे खेल की तारीफ के लिए जाने जाते हैं, लेकिन गुरुवार को इसका उलटा हुआ. मेलबर्न पार्क में पहुंच दर्शकों ने ऐसे खिलाड़ी को ट्रोल करना शुरू कर दिया, जो यहां फाइनल खेल चुकी है. अमेरिका की डेनियला रोज कॉलिंस तब भी परेशान नहीं हुई और दर्शकों को अपने खेल के साथ-साथ लटके झटके भी दिखाए. खूब फ्लाइंग किस दी और मैच के बाद इन दर्शकों को थैंक्स भी

Danielle Collins, left, of the U.S. is congratulated by Destanee Aiava of Australia following their second round match at the Australian Open tennis championship in Melbourne, Australia, Thursday, Jan. 16, 2025. (AP Photo/Manish Swarup)

अमेरिका की डेनियला रोज कॉलिंस का गुरुवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे राउंड में डी गैब्रियाला आइवा से मुकाबला हुआ. डी गैब्रियाला आइवा ऑस्ट्रेलिया की ही खिलाड़ी हैं. इस कारण किया एरेना में हुए मुकाबले के दौरान उन्हें गजब का सपोर्ट मिला. 
Danielle Collins of the U.S. reacts after defeating Destanee Aiava of Australia in their second round match at the Australian Open tennis championship in Melbourne, Australia, Thursday, Jan. 16, 2025. (AP Photo/Manish Swarup)

ऑस्ट्रेलिया के समर्थकों ने डेनियला रोज कॉलिंस के खिलाफ खूब नारेबाजी की. उनके अच्छे शॉट्स की तारीफ भी कम ही देखने को मिली. डेनियला कॉलिंस ने इसके बावजूद 7-6 4-6 6-2 से मुकाबला जीतकर तीसरे राउंड में जगह बना ली. (AP)
Danielle Collins of the U.S. reacts after defeating Destanee Aiava of Australia in their second round match at the Australian Open tennis championship in Melbourne, Australia, Thursday, Jan. 16, 2025. (AP Photo/Manish Swarup)

31 साल की डेनियला रोज कॉलिंस ऑस्ट्रेलियन ओपन में आठवीं बार हिस्सा ले रही हैं. वे यहां 2019 में सेमीफाइनल और 2022 में फाइनल खेल चुकी हैं. इस बार भी वे खिताब जीतने की दावेदार हैं. (AP)
डी गैब्रियाला आइवा के खिलाफ जब डेनियला कॉलिंस अच्छे शॉट लगातीं तो पब्लिक उन्हें ट्रोल करतीं. डेनियला ने इसका जवाब फ्लाइंग किस से दिया. उन्होंने बार-बार दर्शकों को देखकर हवाई चुंबन उछाले. उन्होंने दर्शकों को अपने बैक को किस करने का इशारा भी किया. (AP)

डी गैब्रियाला आइवा के खिलाफ जब डेनियला कॉलिंस अच्छे शॉट लगातीं तो पब्लिक उन्हें ट्रोल करतीं. डेनियला ने इसका जवाब फ्लाइंग किस से दिया. उन्होंने बार-बार दर्शकों को देखकर हवाई चुंबन उछाले. उन्होंने दर्शकों को अपने बैक को किस करने का इशारा भी किया. (AP)
डेनियला कॉलिंस ने मैच के बाद कहा, 'मुझे इस मैच में मजा आया. इत्तफाक से दर्शक उसे चिढ़ाने की कोशिश कर रहे थे, जो ऐसी चीजों की परवाह ही नहीं करती. मैं यह सब बरसों से झेलती आई हूं और अब इस सब में मुझे मजा आता है. इतने सारे दर्शकों और शोरशराबे के बीच खेलना अच्छा लगता है. इससे फर्क नहीं पड़ता कि दर्शक किसे सपोर्ट कर रहे हैं. (AP)

डेनियला कॉलिंस ने मैच के बाद कहा, ‘मुझे इस मैच में मजा आया. इत्तफाक से दर्शक उसे चिढ़ाने की कोशिश कर रहे थे, जो ऐसी चीजों की परवाह ही नहीं करती. मैं यह सब बरसों से झेलती आई हूं और अब इस सब में मुझे मजा आता है. इतने सारे दर्शकों और शोरशराबे के बीच खेलना अच्छा लगता है. इससे फर्क नहीं पड़ता कि दर्शक किसे सपोर्ट कर रहे हैं. (AP)
डेनियला कॉलिंस ने कहा, 'मुझे हूटिंग से फर्क नहीं पड़ता. आखिर अगर मैं यहां जीतती हूं तो मोटा पैसा मिलेगा. मैंने इसके लिए प्लान बना लिया है. अगर मुझे यहां बड़ी रकम मिली तो मैं कोको गॉफ के साथ बड़े वैकेशन पर जाउंगी. इसलिए सभी दर्शकों का शुक्रिया.'

डेनियला कॉलिंस ने कहा, ‘मुझे हूटिंग से फर्क नहीं पड़ता. आखिर अगर मैं यहां जीतती हूं तो मोटा पैसा मिलेगा. मैंने इसके लिए प्लान बना लिया है. अगर मुझे यहां बड़ी रकम मिली तो मैं कोको गॉफ के साथ बड़े वैकेशन पर जाउंगी. इसलिए सभी दर्शकों का शुक्रिया.’
डेनियला कॉलिंस को भले ही ऑस्ट्रेलियन ओपन में हूट किया गया हो, लेकिन उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन यहीं निकलकर आता है. अगर ऑस्ट्रेलियन ओपन छोड़ दें तो वे बाकी तीन ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भी कभी नहीं पहुंच पाई हैं.

डेनियला कॉलिंस को भले ही ऑस्ट्रेलियन ओपन में हूट किया गया हो, लेकिन उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन यहीं निकलकर आता है. अगर ऑस्ट्रेलियन ओपन छोड़ दें तो वे बाकी तीन ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भी कभी नहीं पहुंच पाई हैं.
homesports

ट्रोल हुई तो फ्लाइंग किस से दिया जवाब, ROSE की अदाएं कातिल और नजर खिताब पर

[full content]

Source link
#Photos #दरशक #न #टरल #कय #त #फलइग #कस #स #दय #जवब #नम #ROSE #अदए #कतल #और #नजर #खतब #पर