0

Plastpack 2025 : इंदौर में मध्यभारत का सबसे बड़ा प्लास्टिक उद्योग सम्मेलन, सीएम मोहन करेंगे शुभारंभ | Plastpack 2025 Central Indias largest plastic industry conference in Indore CM Mohan yadav inaugurate today

इंदौर के लाभ गंगा एग्जीबिशन सेंटर पर होने वाले सम्मेलन के उद्घाटन में गुरुवार दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल होंगे। सम्मेलन चार दिन चलेगा, जिसमें 400 से अधिक कंपनियां अपनी नवीनतम तकनीक, उत्पाद और नवाचारों का प्रदर्शन करेंगी। एग्जीबिशन सेंटर के लिए छह अलग- अलग डोम बनाए हैं।
यह भी पढ़ें- MP News Today Live : प्लास्टपैक 2025 का शुभारंभ करने मथुरा से इंदौर पहुंच रहे CM, HMPV को लेकर अलर्ट पर AIIMS

मध्य भारत का बड़ा प्लास्टिक सम्मलेन

बता दें कि, वैसे तो मुख्यमंत्री फिलहाल, सहपरिवार उत्तर प्रदेश के मथुरा में हैं। वहां से वो सीधे इंदौर पहुंचेंगे, जहां वो लाभगंगा प्रदर्शनी का दौरा करेंगे। साथ ही प्लास्टपैक 2025 का शुभारंभ भी करेंगे। ये प्लास्टपैक मध्य भारत का बड़ा प्लास्टिक सम्मलेन है। इसमें नवाचार-तकनीक का आदान प्रदान होगा।

यह भी पढ़ें- 30 मजदूरों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, घटनास्थल पर मची चीख पुकार, हैरतंगेज वीडियो आया सामने

समय अनुसार सीएम का कार्यक्रम

-मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मथुरा से सुबह 12:30 बजे इंदौर पहुंचेंगे।
-इंदौर में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद दोपहर 1 बजे प्लास्टपैक 2025 का शुभारंभ करेंगे।
-इसके बाद दोपहर 3.25 बजे इंदौर से भोपाल वापस लौटेंगे।

Source link
#Plastpack #इदर #म #मधयभरत #क #सबस #बड #पलसटक #उदयग #सममलन #सएम #महन #करग #शभरभ #Plastpack #Central #Indias #largest #plastic #industry #conference #Indore #Mohan #yadav #inaugurate #today
https://www.patrika.com/indore-news/plastpack-2025-central-indias-largest-plastic-industry-conference-in-indore-cm-mohan-yadav-inaugurate-today-19300566