ट्रंप और पीएम मोदी में हुई बात।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच सोमवार की रात फोन पर बातचीत हुई। पीएम मोदी ने बीती रात इस बातचीत के बारे में जानकारी दी थी। अब अमेरिकी व्हाइट हाउस की ओर से भी इस बारे में जानकारी साझा की गई है कि ट्रंप और पीएम मोदी के बीच क्या बातचीत हुई है। जानकारी के मुताबिक, दोनों नेताओं ने भारत और अमेरिका के बीच आपसी सहयोग को बढ़ाने और इसे गहरा करने पर चर्चा की है।
अमेरिकी उत्पादों की खरीद पर जोर
व्हाइट हाउस की ओर से जारी किए गए प्रेस नोट में बताया गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी के साथ सार्थक बातचीत की है। दोनों नेताओं ने हिंद-प्रशांत, मध्य पूर्व और यूरोप में सुरक्षा सहित कई क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की है। इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप ने भारत द्वारा अमेरिकी सुरक्षा उपकरणों की खरीद को बढ़ाने और निष्पक्ष द्विपक्षीय व्यापारिक संबंधों की ओर बढ़ने के महत्व पर जोर दिया है।
पीएम मोदी की व्हाइट हाउस यात्रा पर चर्चा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के साथ दोनों देशों के बीच की दोस्ती और रणनीतिक संबंधों की ताकत को रेखांकित किया है। इसके अलावा पीएम मोदी के व्हाइट हाउस की यात्रा की योजना पर भी चर्चा की गई है। इसके साथ ही दोनों नेताओं ने अमेरिका और भारत के बीच रणनीतिक साझेदारी और क्वाड की साझेदारी को आगे बढ़ाने पर प्रतिबद्धता जताई है। आपको बता दें कि भारत इस साल के अंत में क्वाड लीडर्स की बैठक की मेजबानी करेगा।
ये भी पढ़ें- कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने डोनाल्ड ट्रंप को जमकर सुनाया, हुई तीखी नोक झोंक
डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश और पाकिस्तान समेत इन देशों को दिया झटका, जानें अब क्या किया
Latest World News
Source link
https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Fworld%2Fus%2Fusa-president-donald-trump-talks-with-pm-narendra-modi-know-what-talks-held-2025-01-28-1108689
#मद #और #डनलड #टरप #क #बच #कय #बत #हई #वहइट #हउस #न #बतय #India #Hindi