0

PM मोदी को मिला गयाना का सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ – India TV Hindi

पीएम मोदी को गयाना का सर्वोच्च सम्मान देते राष्ट्रपति इरफान अली। - India TV Hindi

Image Source : X @DRSJAISHANKAR
पीएम मोदी को गयाना का सर्वोच्च सम्मान देते राष्ट्रपति इरफान अली।

जॉर्जटाउनः नाइजीरिया के बाद अब गयाना ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने देश के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा है। गयाना के राष्ट्रपति इरफान अली सोलंकी ने बृहस्पतिवार को पीएम मोदी को गयाना का सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ प्रदान किया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति इरफान अली को शुक्रिया अदा किया। पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिये खुद को मिले इस सम्मान की जानकारी देते हुए इसे 140 करोड़ भारतीयों को समर्पित किया।

पीएम मोदी ने अपनी पोर्ट में लिखा, “मुझे गुयाना का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ प्रदान करने के लिए राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली को तहे दिल से धन्यवाद। ये भारत की 140 करोड़ जनता की पहचान है। ” पीएम मोदी को गयाना को सर्वोच्च सम्मान मिलने के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी एक्स हैंडल पर एक पोस्ट के जरिये प्रधानमंत्री को बधाई दी। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, “प्रधानमंत्री के रूप में भारत के लिए एक और महान क्षण। पीएम नरेंद्र मोदी को गयाना के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार, “द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस” से सम्मानित किया गया है। पीएम द्वारा ग्लोबल साउथ के अधिकारों की वकालत करने और भारत की विकास यात्रा को दुनिया के साथ साझा करने को ध्यान में रखते हुए, यह पुरस्कार उनके दूरदर्शी नेतृत्व की सच्ची पहचान है।”

Latest World News



Source link
#मद #क #मल #गयन #क #सरवचच #सममन #द #ऑरडर #ऑफ #एकसलस #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/around-the-world/pm-modi-received-guyana-highest-honor-the-order-of-excellence-said-thanks-to-president-irfan-ali-2024-11-21-1092169