0

PM मोदी फरवरी में जाएंगे फ्रांस, AI शिखर सम्मेलन में दुनिया के नेताओं को देंगे सुझाव – India TV Hindi

नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री।

Image Source : PTI
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री।

पेरिस: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले महीने फ्रांस की राजकीय यात्रा पर आएंगे। वह यहां होने वाले कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने यह जानकारी दी है। मैक्रों ने कहाकि फ्रांस आगामी 11 और 12 फरवरी को एआई शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने जा रहा है। यह कार्रवाई करने के लिए एक शिखर सम्मेलन है। यह हमें कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर चर्चा करने में सक्षम बनाएगा।

मैक्रों ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी हमारे देश की राजकीय यात्रा के तुरंत बाद वहां होंगे। यह (एआई शिखर सम्मेलन) हमें सभी शक्तियों, आईईए, अमेरिका, चीन और प्रमुख देशों जैसे भारत के साथ-साथ खाड़ी देशों के साथ संवाद करने में सक्षम बनाएगा।’’ फ्रांस के राष्ट्रपति इस सप्ताह की शुरुआत में फ्रांसीसी राजदूतों की एक सभा को संबोधित करते हुए यह बात बताई। 

पीएम मोदी का सुझाव होगा अहम

पीएम मोदी इस दौरान एआई की महत्वा और इसके दुरुपयोग को लेकर दुनिया भर के नेताओं को अहम सुझाव दे सकते हैं। विश्व भर में इस दौरान पीएम मोदी की बात को गर्व के साथ सुना जाता है। फ्रांस24 पर प्रसारित किए गए मैक्रों के भाषण के अनुसार, उन्होंने 2025 के लिए अपनी विदेश नीति प्रस्तुत की और अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद वाशिंगटन के साथ इसके संबंधों सहित कई विषयों पर बात की। (भाषा)

Latest World News



Source link
#मद #फरवर #म #जएग #फरस #शखर #सममलन #म #दनय #क #नतओ #क #दग #सझव #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/europe/pm-modi-france-visit-in-february-for-ai-summit-emmanuel-macron-2025-01-11-1104503