मध्य प्रदेश के बदनावर में बने प्रधानमंत्री मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (पीएम मित्र पार्क) में कोलकाता और गुजरात की कंपनियां निवेश करेंगे। 110 किमी दूर इसके बनने से इंदौर रेडिमेड गारमेंट का हब बना जाएगा। करीब 22 कंपनियों यहां आकर निवेश करने की तैयारी में है।
By Prashant Pandey
Publish Date: Mon, 04 Nov 2024 10:32:11 AM (IST)
Updated Date: Mon, 04 Nov 2024 10:52:32 AM (IST)
HighLights
- गुजरात की अरविंद मिल कंपनी वस्त्र निर्माण की इकाई लगाएगी।
- कोलकाता की कंपनी होजयरी वस्त्रों के निर्माण का प्लांट लगाएगी।
- बदनावर में पीएम मित्र पार्क का काम जनवरी में ही शुरू हुआ था।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर(PM MITRA Park)। कपड़ा मिलों की पहचान रहा इंदौर अब रेडीमेड गारमेंट का हब बनने जा रहा है। इंदौर से 110 किमी दूर बदनावर के पास पीएम मित्र (प्रधानमंत्री मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल) पार्क प्रोजेक्ट में गुजरात और कोलकाता की दो कंपनियों ने 2500 करोड़ रुपये का निवेश करने में रुचि दिखाई है।
इनमें से एक गुजरात की अरविंद मिल कंपनी है, जो कि वस्त्र निर्माण की इकाई लगाने की तैयारी में है। कंपनियों के प्रतिनिधियों ने जमीन का निरीक्षण भी किया है, कोलकाता की एक अन्य कंपनी भी यहां होजयरी के कई बड़े ब्रांड के लिए होजयरी वस्त्रों के निर्माण का प्लांट भी लगाएगी।
मुंबई और सूरत पर कम होगी निर्भरता
यहां पर प्रदेश सहित देशभर से कई छोटी-बड़ी 22 कंपनियां भी आने की तैयारी में हैं। निवेश से मुंबई और सूरत पर निर्भरता कम होगी। पीएम मित्र पार्क का काम इसी वर्ष जनवरी में शुरू हुआ है, जिसे आगामी ढाई वर्ष में पूरा किया जाना है।
करीब दो हजार एकड़ में बने रहे इस पार्क की लागत लगभग 1600 करोड़ रुपये है। एमपीआइडीसी के कार्यकारी निदेशक राजेश राठौर ने बताया कि पीएम मित्र पार्क का काम तेजी से चल रहा है। एप्रोच रोड, वाटर लाइन आदि का काम किया जा रहा है।
बड़ी कंपनियां भी विजिट करने आने वाली हैं
पिछले कुछ समय में तमिलनाडु, गुजरात, राजस्थान और प्रदेश की 22 से अधिक छोटी-बड़ी कंपनियों ने पार्क का विजिट किया और निवेश में रुचि दिखाई है। इसमें से कुछ कंपनियों के साथ बातचीत अंतिम दौर में है। आने वाले समय में अन्य बड़ी कंपनियां भी विजिट करने आने वाली हैं।
25 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
अभी तक 22 से अधिक कंपनियों ने पीएम मित्र का विजिट किया है। इन कंपनियों द्वारा यहां 9462 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने की संभावना है, जिससे 25 हजार से अधिक लोगों को सीधे तौर पर रोजगार मिलेगा।
Source link
#MITRA #Park #गजरत #और #कलकत #क #कपनय #करग #पएम #मतर #परक #म #करड #रपय #क #नवश
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-pm-mitra-park-companies-from-gujarat-and-kolkata-will-invest-2500-crore-rupee-in-pm-mitra-park-in-badnawar-8357933