प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर उनकी सक्रियता काफी है। साल 2024 के लोकसभा चुनावों से ठीक पहले वॉट्सऐप चैनल्स लोगों से जुड़ने का एक और बेहतर जरिया हो सकता है। खबर में आगे हम आपको बताएंगे कि पीएम मोदी के वॉट्सऐप चैनल को कैसे फॉलो किया जा सकता है।
वॉट्सऐप चैनल क्या हैं?
यह एक वन-वे ब्रॉडकास्ट टूल है। यानी जो भी अपना वॉट्सऐप चैनल बनाता है, वह खुद से जुड़ी जानकारियों को अपने फॉलोवर्स तक पहुंचा सकता है। फॉलोवर्स उससे सीधे संवाद नहीं कर सकते। वॉट्सऐप चैनल के जरिए टेक्स्ट यानी मैसेज, फोटो, वीडियो, स्टिकर और पोल भेजा जा सकता है। यह फीचर Updates नाम के एक नए टैब में उपलब्ध है।
PM Modi ने वॉट्सऐप चैनल पर क्या लिखा?
पीएम मोदी ने वॉट्सऐप चैनल पर अपने पहले मैसेज में नए संसद भवन की एक तस्वीर शेयर की है। उन्होंने लिखा- वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़कर रोमांचित हूं! यह निरंतर बातचीत की हमारी यात्रा में एक और कदम है। आइए यहां जुड़े रहें!
PM Modi के वॉट्सऐप चैनल को ऐसे करें फॉलो
- वॉट्सऐप चैनल्स फीचर एंड्रॉयड, आईओएस और डेस्कटॉप यूजर्स सभी के लिए उपलब्ध है।
- इस फीचर तक पहुंचने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपका वॉट्सऐप अपडेटेड वर्जन पर चल रहा है।
- वॉट्सऐप ओपन करें। सबसे टॉप में चैट्स के ठीक बाद Updates नाम का नया टैब दिखाई देगा।
- अपडेट्स पर क्लिक करें, जहां आपको स्टेटस नजर आएंगे। आपको नीचे की ओर स्क्रॉल करना है।
- सबसे नीचे चैनल्स का बड़ा आइकन दिखाई देगा। साथ ही कई चैनल नजर आएंगे, जिन्हें फॉलो किया जा सकता है।
- आप जिस चैनल को जॉइन करना चाहते हैं, उसे Find Channels टैब पर क्लिक करके ढूंढ सकते हैं।
- पीएम मोदी के चैनल को सर्च करने के लिए Find Channels टैब पर क्लिक करें।
- सर्च में जाकर टाइप करें- narendra modi. आपको पीएम मोदी का चैनल दिखाई देने लगेगा।
- फॉलो बटन पर क्लिक करके आप पीएम मोदी के चैनल को जॉइन कर सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#Modi #न #जइन #कय #वटसऐप #चनलस #कय #ह #यह #कस #कर #फल #जन #पर #डटल
2023-09-19 12:51:38
[source_url_encoded