0

PMIS 2025: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का दूसरा चरण शुरू, 31 मार्च तक कर सकते हैं अप्लाई

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का दूसरा चरण शुरू हो गया है, जिसमें 21 से 24 वर्ष की आयु के एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप प्रदान की जाएगी। यह योजना 12 महीने की अवधि के लिए विभिन्न उद्योगों में वास्तविक जीवन के कारोबारी माहौल से रूबरू कराएगी।

By Prashant Pandey

Publish Date: Wed, 12 Mar 2025 08:20:17 AM (IST)

Updated Date: Wed, 12 Mar 2025 08:29:12 AM (IST)

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में युवाओं को अलग-अलग क्षेत्रों में कौशल प्रदान किया जाता है। फाइल फोटो

HighLights

  1. एक करोड़ युवाओं को मिलेगी इंटर्नशिप, 31 मार्च तक आवेदन।
  2. मध्य प्रदेश में 5220 इंटर्नशिप के अवसर, शीर्ष कंपनियों में मौका।
  3. 6,000 मासिक स्टाइपेंड, भारत की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। केंद्रीय बजट 2024-25 में शुरू की गई प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (पीएमआईएस) के अंतर्गत 21 से 24 वर्ष की आयु के एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप प्रदान की जानी है। यह योजना 12 महीने की अवधि के लिए विभिन्न उद्योगों में वास्तविक जीवन के कारोबारी माहौल से रूबरू कराएगी।

इस योजना को कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय और भारतीय कॉर्पोरेट कानून सेवा (आईसीएलएस) कैडर के अधिकारियों ने कार्यान्वित किया है। अधिकारियों के मुताबिक योजना का उद्देश्य भारत को ‘विश्व की कौशल राजधानी’ बनाना है।

आवेदनों की प्रक्रिया शुरू हुई

योजना के पायलट चरण को लेकर आवेदनों की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दूसरे चरण में भारत के 730 से अधिक जिलों में शीर्ष कंपनियों में एक लाख से भी अधिक इंटर्नशिप के अवसर युवाओं को प्रदान किए जाएंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दी गई है।

naidunia_image

तीन इंटर्नशिप के लिए आवेदन

आवेदक अधिकतम तीन इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकता है। कोई भी उम्मीदवार भारत में कहीं भी किसी भी इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने के लिए स्वतंत्र है। क्षेत्रीय कार्यालय अहमदाबाद में आने वाले चार राज्यों में शीर्ष कंपनियों ने 25 हजार 338 इंटर्नशिप अवसर प्रदान किए हैं।

5220 इंटर्नशिप के अवसर

अकेले मध्य प्रदेश में ही कुल पांच हजार 220 इंटर्नशिप अवसर हैं, जो देश की शीर्ष कंपनियों द्वारा अलग-अलग जिलों में पेश किए जा रहे हैं। पावर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड, जुबिलेंट फुडवर्क्स लिमिटेड और एनएचडीसी लिमिटेड जैसी अग्रणी कंपनियां इस दौर में मध्य प्रदेश में इंटर्नशिप के प्रस्ताव रख रही हैं।

naidunia_image

उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रीय निदेशक की उपनिदेशक अंकिता लाहोटी ने प्रदेश के योग्य युवाओं से https://pminternship.mca.gov.in/ वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करने पर जोर दिया है।

https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-pm-internship-scheme-2025-apply-now-for-1-lakh-internships-across-india-8382870
#PMIS #परधनमतर #इटरनशप #यजन #क #दसर #चरण #शर #मरच #तक #कर #सकत #ह #अपलई
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-pm-internship-scheme-2025-apply-now-for-1-lakh-internships-across-india-8382870